Fake College Identification Tips: कनाडा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स पढ़ने जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की भी है। यहां पर ना सिर्फ क्वालिटी एजुकेशन मिलती है, बल्कि करियर के भी बढ़िया अवसर प्रदान किए जाते हैं। कनाडा अपनी टॉप यूनिवर्सिटीज के लिए जाना जाता है, जो काफी प्रतिष्ठित मानी जाती हैं। इस बीच कनाडा में ऐसे भी कॉलेजों का एक नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है, जो पूरी तरह से फर्जी हैं। ये फर्जी कॉलेज छात्रों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उन्हें चूना लगाते हैं।
IRCC के मुताबिक, पिछले साल 10 हजार से ज्यादा फर्जी या संदिग्ध एडमिशन ऑफर लेटर का पता चला। ये फर्जी एडमिशन उन कॉलेजों की तरफ से जारी किए गए थे, जिन्हें विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत नहीं है। इन्होंने छात्रों को अरबों रुपये का चूना लगाया है। खुद 20 हजार से ज्यादा ऐसे भारतीय छात्र थे, जिन्होंने उन कॉलेजों में पढ़ाई ही नहीं की, जिसमें उन्हें एडमिशन मिला था। ऐसे में सवाल उठता है कि कनाडा के फर्जी कॉलेजों की किस तरह पहचान की जा सकती है। आइए जानते हैं।
कनाडा के कॉलेज को कैसे वेरिफाई करें?
IRCC के मुताबिक, पिछले साल 10 हजार से ज्यादा फर्जी या संदिग्ध एडमिशन ऑफर लेटर का पता चला। ये फर्जी एडमिशन उन कॉलेजों की तरफ से जारी किए गए थे, जिन्हें विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत नहीं है। इन्होंने छात्रों को अरबों रुपये का चूना लगाया है। खुद 20 हजार से ज्यादा ऐसे भारतीय छात्र थे, जिन्होंने उन कॉलेजों में पढ़ाई ही नहीं की, जिसमें उन्हें एडमिशन मिला था। ऐसे में सवाल उठता है कि कनाडा के फर्जी कॉलेजों की किस तरह पहचान की जा सकती है। आइए जानते हैं।
कनाडा के कॉलेज को कैसे वेरिफाई करें?
- DLI लिस्ट चेक करें: कनाडा में सिर्फ 'डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूशन' (DLI) को विदेशी छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत है। IRCC की वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि आपके कॉलेज का DLI नंबर आपको मिले एडमिशन ऑफर लेटर पर दिए नंबर से मेल खाता हो।
- प्रोविंशियल रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करें: स्कूल के लाइसेंस की पुष्टि के लिए अपने प्रांत की सार्वजनिक कॉलेज रजिस्ट्री (उदाहरण के लिए, ओन्टारियो के कैरियर कॉलेज ओन्टारियो पब्लिक रजिस्टर) का इस्तेमाल करें।
- कॉलेज-यूनिवर्सिटी से खुद संपर्क करें: अपने एजेंट के माध्यम से नहीं, बल्कि सरकारी साइट पर दी गई कॉन्टैक्ट डिटेल्स का इस्तेमाल करके कॉलेज को कॉल या ईमेल करें और उसके असली होने का वेरिफिकेशन करें।
- एडमिशन लेटर की जांच करें: कॉलेज से मिले एडमिशन लेटर पर अपना नाम, कोर्स का नाम, कोर्स शुरू होने की तारीख, DLI नंबर और वेरिफाई करने योग्य सिग्नेचर की जांच करें। ये भी चेक करें कि सभी चीजें बिल्कुल ठीक हों।
- एजेंट की जांच करें: अगर आप किसी एजेंट के जरिए कनाडा में एडमिशन ले रहे हैं, तो फिर आपको ये चेक करना होगा कि आपके इमिग्रेशन कंसल्टेंट को कॉलेज ऑफ इमिग्रेशन एंड सिटिजनशिप कंसल्टेंट्स (CICC) द्वारा लाइसेंस मिला हो।
- न्यूज के जरिए चेक करें: अपने कॉलेज का नाम के साथ गूगल में complaints या scam लिखकर सर्च करें। अगर आपको CBC News या Global News पर कॉलेज से जुड़ी कोई शिकायत या फर्जीवाड़े की रिपोर्ट मिलती है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं।
You may also like

बहस जो क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन, पॉवर और BCCI के प्रभाव को लेकर क्रिस ब्रॉड और ग्रेग चैपल ने छेड़ दी

Health Tips- नींद सही से नहीं आती हैं, सोने से पहले करें ये काम

Rajasthan weather update: जयपुर और अजमेर संभागों में चलेगी शीतलहर, अब जारी हुआ है ये अलर्ट

बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार रहे लोगों की कुचला, 4 की मौत, दो घायल

हमारी आरामतलबी है ई-कॉमर्स की ताकत, छोटे कारोबारियों को हो रहा बड़ा नुकसान




