उर्वशी रौतेला अकसर ही अपने बयान और खुद की तारीफ करने के चक्कर में बुरी तरह फंस जाती हैं और खूब ट्रोल भी होती हैं। उन्होंने हाल ही दावा किया था कि बद्रीनाथ धाम के पास उनका एक मंदिर है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं। इस बयान पर उर्वशी की खूब आलोचना हो रही है। बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहित भड़क भी भड़क गए हैं। उन्होंने उर्वशी रौतेला से माफी मांगने के लिए कहा। साथ ही कहा कि अगर माफी नहीं मांगी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। अब इस मामले पर उर्वशी रौतेला ने चुप्पी तोड़ी है।उर्वशी रौतेला की टीम ने एक बयान जारी किया है, जिसमें वीडियो को सही से देखने और सुनने की गुजारिश की। टीम ने लिखा, 'उर्वशी रौतेला ने कहा था कि उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है, ये नहीं कहा था कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। अब लोग ढंग से बातों को सुनते भी नहीं हैं। सिर्फ उर्वशी सुनकर या मंदिर सुनकर इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं।' उर्वशी रौतेला की टीम ने दी सफाई, लोगों पर भी फोड़ा ठीकराटीम ने आगे लिखा है, 'इस वीडियो को ढंग से सुनें और तब बोलें। उर्वशी ने बोला हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में उनकी दमदमी माई बनाकर पूजा की गई थी। उसका न्यूज आर्टिकल भी है। जिन लोगों ने उर्वशी रौतेला के बयान पर उलझन भरी बातें कीं, उन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। यह आवश्यक है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों की सही जांच हो। समाज में सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ के साथ पेश आना चाहिए। ताकि सभी के अधिकारोंकी सुरक्षा हो सके।' उर्वशी ने मंदिर को लेकर किया था ये दावा मालूम हो कि सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम का मंदिर है। साथ ही इच्छा जाहिर की थी कि साउथ में भी उनका वैसा ही मंदिर बने। जब उर्वशी से पूछा गया कि आपके नाम का मंदिर? तो एक्ट्रेस ने कहा था-हां, फिर पूछा गया कि लोग वहां आपकी पूजा करने जाते हैं? तो कहा-हां, वहां मेरे नाम का मंदिर है। अब मंदिर है, तो वो ही तो करेंगे।' देवी के मंदिर को अपने नाम से जोड़ना ठीक नहीं'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित उर्वशी रौतेला पर भड़के हुए हैं। बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन नौटियाल ने कहा कि मां उर्वशी मंदिर को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है। देवी के मंदिर को अपने नाम से जोड़ना ठीक नहीं है। 'माफी मांगो, नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार'वहीं, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष अमित सती ने कहा कि उर्वशी रौतेला अपने बयान के लिए माफी मांगें, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
You may also like
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने युद्धविराम के बीच रूस पर अब क्या कहा?
ऐसा करने वालो से माँ लक्ष्मी फेर लेती है हमेशा के लिए मुँह कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम? ∘∘
Bridal Jewellery on Rent in Delhi: Top Stores, Prices & Booking Guide for Your Wedding Night
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत ∘∘
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर ∘∘