वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोको पायलट को पत्नी से जान से मारे जाने की धमकी का मामला सामने आया है। पत्नी ने लोको पायलट पति को मेरठ के ड्रम कांड की तरह मारकर ड्रम में भरने की धमकी दे दी। इस मामले में भाई का एंगल भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पति को धमकी दिए जाने के मामले की चर्चा अब शुरू हो गई है। इस मामले में पति के स्थान पर नौकरी लेने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर विवाद को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है। क्या है पूरा मामला?वाराणसी में तैनात वरिष्ठ सहायक लोको पायलट को मेरठ वाले ड्रम कांड की तरह हत्या की धमकी मिली है। पीड़ित पति ने इस मामले में सिगरा पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। मामले में लोको पायलट की पत्नी और साले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लोको पायलट पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में कार्यरत हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गया का रहने वाला है लोको पायलटलोको पायलट सुमित कुमार पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में तैनात है। वह बिहार के गया जिले के तरारी का रहने वाला है। सुमित कुमार ने अपनी पत्नी साक्षी पर आरोप लगाए हैं। दरसअल, दोनों छित्तूपुर में किराए के मकान में रहते हैं। सुमित ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराई शिकायत में बताया कि पत्नी और साले रविराज की बातचीत की रिकॉर्डिंग मोबाइल पर सुनी।सुमित का कहना है कि कॉल रिकॉर्डिंग में उसने सुना कि पत्नी और साला उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे। सुमित ने बताया कि यह बात जब पत्नी से पूछा तो वह चिल्ला कर बोली कि मेरठ वाले मर्डर की तरह तुम्हारी भी हत्या कर दूंगी। पत्नी ने भाई को बुलायासुमित का कहना है कि इस घटना के बाद पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया। इसके बाद दोनों ने लोको पायलट की जमकर पिटाई कर दी। उन लोगों ने उसे तीन दिन के भीतर हत्या की धमकी दी। लोको पायलट का आरोप है कि पत्नी उसकी हत्या कर कर आश्रित कोटे में नौकरी पाना चाहती है।लोको पायलट ने खुद की सुरक्षा की मांग की है। उसने पुलिस को रिकॉर्डिंग भी कॉपी भी दी है। काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल्प शांडिल्य को मामले की जांच सौंपी गई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राज बहादुर मौर्य ने बताया कि प्रकरण को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष से बातचीत की जा रही है।
You may also like
रविशंकर प्रसाद ने देखी इमरान हाशमी स्टारर 'ग्राउंड जीरो', बोले- आप भी जरूर देखिए
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे क्या सचमुच एक साथ आ सकेंगे?
क्या 33 ईस्वी में यीशु की मृत्यु के समय हुआ था चंद्रग्रहण? नासा के नए खुलासे से बढ़ी बहस!
झूठे रेप-छेड़छाड़ केस में 13 लड़को को फंसाया, अब कोर्ट बोला- तृषा खान को उतनी सजा मिले जितनी लड़कों को मिलती..
मुंबई के वडाला में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कई घायल