Next Story
Newszop

200 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी... नेहाल वढेरा ने पंजाब के लिए मचाई धूम, थर्रा गए राजस्थान के बॉलर

Send Push
जयपुर: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने अपनी दमदार बैटिंग से धूम मचा दी। वढेरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के लिए 37 गेंद में 70 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत ही पंजाब किंग्स की टीम ने 219 रन का स्कोर खड़ा किया। नेहाल वढेरा की इस पारी की सबसे खास बात ये रही कि मैच में उन्होंने सिर्फ 25 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। वढेरा की यह फिफ्टी पंजाब किंग्स के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि टीम ने पावर प्ले में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक मजबूत साझेदारी की और टीम को अकेले संभालने का काम किया था। पंजाब किंग्स ने बनाए 219 रन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम का ये फैसला पूरी तरह से कारगर नहीं रहा। टीम ने पावर प्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाने का काम किया। शशांक सिंह ने भी लगाई फिफ्टीपंजाब किंग्स की तरफ से इस मैच में नेहाल वढेरा के अलावा शशांक सिंह ने भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया। मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे शशांक सिंह 30 गेंद में 59 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि अजमत उल्लाह ने 9 गेंद में 21 रनों की पारी खेली। इस तरह खराब शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स ने 219 रन का स्कोर खड़ा किया।
Loving Newspoint? Download the app now