पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करते बेटे को देख पिता गुस्से से भड़क गया। उसने इस हरकत पर बेटे को आम लोगों के सामने जमकर फटकारा तो क्षुब्ध होकर बेटे ने अपने ऊपर डीजल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग में जलते बेटे को बचाने के लिए पिता ने कोशिश की तो वह भी आग से झुलस गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाकर पिता और पुत्र को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर पुत्र को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यह घटना हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुई जिससे परिजन बदहवास हैं। बताते हैं कि मान सिंह अपने बेटे रमेश सिंह के साथ सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी बेटा सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करने लगा। बेटे की इस हरकत से मानसिंह गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने भला बुरा कहते हुए बेटे को जमकर डांटा तो रमेश आंखों में आंसू लिए सीधे घर पहुंचा और घर में रखा डीजल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। जब तक पिता घर पहुंचता उससे पहले ही रमेश ने खुद को आग लगा ली।
आग की लपटों में जलता देख पिता बेटे को बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी आग में झुलस गया। पड़ोसियों ने परिजनों की मदद से किसी तरह आग बुझाई और पिता, पुत्र को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. कनिष्क माहुर ने हालत गंभीर होने पर रमेश सिंह को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। आग से झुलसे पिता को एडमिट कर डाँक्टर इलाज कर रहे है। एमओआईसी डॉ. कनिष्क माहुर ने बताया कि आग से रमेश बुरी तरह झुलसा है जिसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बेटे के खौफनाक कदम उठाने से परिजन बदहवास
अस्पताल में भर्ती मान सिंह का कहना है कि बेटा रमेश सिंह जवान हो चुका है लेकिन इसकी हरकतें ठीक नहीं है। बताया कि सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करना ठीक नहीं है। सड़क से सभी लोग आते जाते है। इसलिए उठे इस हरकत पर डांटा गया था।
उन्होंने बताया कि पिता बेटे के दुश्मन नहीं होते है। लेकिन उन्हें नहीं आभास था कि ये उनकी डांट से खौफनाक कदम उठा लेगा। रमेश सिंह की मां और घर के लोग भी इस घटना के बाद बदहवास हैं।
यह घटना हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुई जिससे परिजन बदहवास हैं। बताते हैं कि मान सिंह अपने बेटे रमेश सिंह के साथ सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी बेटा सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करने लगा। बेटे की इस हरकत से मानसिंह गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने भला बुरा कहते हुए बेटे को जमकर डांटा तो रमेश आंखों में आंसू लिए सीधे घर पहुंचा और घर में रखा डीजल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। जब तक पिता घर पहुंचता उससे पहले ही रमेश ने खुद को आग लगा ली।
आग की लपटों में जलता देख पिता बेटे को बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी आग में झुलस गया। पड़ोसियों ने परिजनों की मदद से किसी तरह आग बुझाई और पिता, पुत्र को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. कनिष्क माहुर ने हालत गंभीर होने पर रमेश सिंह को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। आग से झुलसे पिता को एडमिट कर डाँक्टर इलाज कर रहे है। एमओआईसी डॉ. कनिष्क माहुर ने बताया कि आग से रमेश बुरी तरह झुलसा है जिसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बेटे के खौफनाक कदम उठाने से परिजन बदहवास
अस्पताल में भर्ती मान सिंह का कहना है कि बेटा रमेश सिंह जवान हो चुका है लेकिन इसकी हरकतें ठीक नहीं है। बताया कि सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करना ठीक नहीं है। सड़क से सभी लोग आते जाते है। इसलिए उठे इस हरकत पर डांटा गया था।
उन्होंने बताया कि पिता बेटे के दुश्मन नहीं होते है। लेकिन उन्हें नहीं आभास था कि ये उनकी डांट से खौफनाक कदम उठा लेगा। रमेश सिंह की मां और घर के लोग भी इस घटना के बाद बदहवास हैं।
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू




