लखनऊ: आज अखिलेश यादव वरिष्ठ समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान से मिलने रामपुर जा रहे हैं। आज की मुलाकात सपा के अंदरूनी राजनीतिक समीकरण और आगामी चुनाव रणनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आजम खान हाल ही में 23 महीने की कैद के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं, और उनकी पार्टी में भूमिका को लेकर कई कयास और चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन अपनी रिहाई के बाद से आजम खान के तेवर सपा को लेकर मुलायम नहीं बल्कि तल्ख ही रहे हैं। हालांकि उन्होंने खुलकर अखिलेश यादव को लेकर नाखुशी नहीं जताई लेकिन इतना जरूर जाहिर कर दिया कि जब वह जेल में थे तो सपा ने उनके परिवार को अकेला छोड़ दिया। इसीलिए इस मुलाकात से पहले भी उन्होंने कुछ शर्तें रख दी हैं।
इस मुलाकात के बारे में मीडिया को दिए इंटरव्यू में आजम खान ने कहा, वह आएंगे, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। लेकिन वह कोई पहली बार नहीं आ रहे हैं। उनका मेरी आत्मा मेरे शरीर पर हक है। उनके आने से मुझे खुशी होगी, मेरी इज्जत बढ़ेगी। लेकिन मैं चाहता हूं कि केवल वही आएं।
जब पूछा गया कि ऐसा क्यों, तो इस पर आजम खान ने अपने अंदाज में कहा, मैं केवल उनसे ही मिलूंगा। मैं भला औरों से क्यों मिलूं? इतने समय मेरे परिवार की खबर किसने ली? मेरी बीवी ईद पर अकेल बैठी रोती रही। कोई आया? किसी ने फोन किया? तो अब किसी को क्यों आना चाहिए?
उन्होंने आगे कहा, ये दो लोगों की मुलाकात है। इसमें तीसरे के लिए कोई जगह नहीं है, चाहे वह कोई भी क्यों न हो। इससे इस बात की भी अटकलें लगने लगी हैं कि आजम खान नहीं चाहते कि अखिलेश उनके अलावा परिवार में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा या बेटे अब्दुल्ला आजम से भेंट करें। बहरहाल, इंतजार करना होगा कि इस मुलाकात में क्या-क्या होता है।
मुलाकात के लिए अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से कार से रामपुर स्थित आजम खान के निवास स्थान जाएंगे। मुलाकात लगभग एक घंटे चलेगी। उम्मीद है कि मुलाकात के बाद सपा में आजम खान के गिले-शिकवे भी दूर होने की संभावना है, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इस मुलाकात के बारे में मीडिया को दिए इंटरव्यू में आजम खान ने कहा, वह आएंगे, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। लेकिन वह कोई पहली बार नहीं आ रहे हैं। उनका मेरी आत्मा मेरे शरीर पर हक है। उनके आने से मुझे खुशी होगी, मेरी इज्जत बढ़ेगी। लेकिन मैं चाहता हूं कि केवल वही आएं।
जब पूछा गया कि ऐसा क्यों, तो इस पर आजम खान ने अपने अंदाज में कहा, मैं केवल उनसे ही मिलूंगा। मैं भला औरों से क्यों मिलूं? इतने समय मेरे परिवार की खबर किसने ली? मेरी बीवी ईद पर अकेल बैठी रोती रही। कोई आया? किसी ने फोन किया? तो अब किसी को क्यों आना चाहिए?
उन्होंने आगे कहा, ये दो लोगों की मुलाकात है। इसमें तीसरे के लिए कोई जगह नहीं है, चाहे वह कोई भी क्यों न हो। इससे इस बात की भी अटकलें लगने लगी हैं कि आजम खान नहीं चाहते कि अखिलेश उनके अलावा परिवार में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा या बेटे अब्दुल्ला आजम से भेंट करें। बहरहाल, इंतजार करना होगा कि इस मुलाकात में क्या-क्या होता है।
मुलाकात के लिए अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से कार से रामपुर स्थित आजम खान के निवास स्थान जाएंगे। मुलाकात लगभग एक घंटे चलेगी। उम्मीद है कि मुलाकात के बाद सपा में आजम खान के गिले-शिकवे भी दूर होने की संभावना है, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
You may also like
मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड में शहरों का होगा विकास, आधारभूत संरचना के विकास के लिए बनी आठ टीम
आशीर्वाद महोत्सव की तैयारी को लेकर सभा आयोजित
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प: जानें रिटर्न और लॉक-इन अवधि
अमीनाबाद में लगी स्मार्ट चौपाल, स्मार्ट मीटर से जुड़ी शंकाओं का किया समाधान
हम सबको स्वदेशी संकल्प से देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है : सुरेंद्र मैथानी