अहमदाबाद/नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने राजनीतिक तौर पर बेहद अहम गुजरात में अब श्रीनिवास बी वी की तैनाती का ऐलान किया है। कोविड के दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष के तौर श्रीनिवास बी वी ने लोगों की खूब मदद करके 'ऑक्सीजन मैन' युवा नेता का खिताब हासिल किया था। श्रीनिवास बीवी को कांग्रेस ने नया सह प्रभारी बनाया है। राज्य के प्रभारी मुकुल वासनिक हैं। गुजरात में श्रीनिवास बीवी की नियुक्ति के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या राहुल गांधी बिहार चुनाव नतीजों के बाद फिर से अपने मिशन गुजरात को तेज करेंगे, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में गुजरात कांग्रेस से ज्यादा आप की चर्चा रही है। केजरीवाल ने गुजरात दौरे में बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी पति-पत्नी हैं। इस रिश्ते में कौन पति और कौन पत्नी ये तो नहीं पता लेकिन सांठगांठ जरूर है। केजरीवाल ने कहा था कि क्या वजह है कि आप के विधायक जेल जाते हैं कांग्रेस के नहीं?
कांग्रेस से ज्यादा आप है सुर्खियों में
गुजरात में कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल की जगह पर अमित चावड़ा को प्रदेश प्रमुख बनाया था। अमित चावड़ा अपनी दूसरी पारी में वह सुर्खियां नहीं बटोर पा रहे हैं। जिसकी उनसे उम्मीद की गई थी। आप नेता कांग्रेस से ज्यादा सुर्खियों में है। गोपाल इटालिया, चैतर वसावा, इसुदान गढ़वी, राजू करपड़ा, प्रवीण राम जैसे नेताओं ने अपनी फैन फालेाइंग बनाई है तो वहीं कांग्रेस टुकड़ों में टूटी दिख रही है। अब देखना है कि श्रीनिवास बीवी जो कांग्रेस के युवा मोर्चे के प्रमुख रह चुके हैं। वह बतौर सह प्रभारी क्या करिश्मा कर पाते हैं, क्योंकि गुजरात के मोर्चे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। राजनीतिक हलकों में ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी आप को मिल रही सुर्खियों से चिंतित है। गुजरात से पहले 2027 में पंजाब का भी चुनाव है। ऐसे में पार्टी ने काफी सोच समझकर श्रीनिवास बीवी को गुजरात के मोर्चे पर लगाया है।
बीजेपी को ललकार चुके हैं राहुल
लोकसभा में विपक्ष के नेता की कुर्सी संभालने के बाद बीजेपी को गुजरात में हराने की चुनौती फेंकी थी। ऐसे में गुजरात में भले ही अभी चुनाव दूर हैं लेकिन इन्हें काफी अहम माना जा रहा है। गुजरात में पिछले महीने बीजेपी मंत्रिमंडल में महासर्जरी की थी लेकिन कांग्रेस यह क्लेम नहीं कर पाई थी कि सरकार के खिलाफ एंटी इंकबेंसी है। इसलिए उसे ऐसा करना पड़ा। गुजरात में तैनात रही ऊषा नायडू को मध्य प्रदेश भेजा गया है। गुजरात में पिछले चुनावों में कांग्रेस 17 सीटों पर सिमट गई थी। अब पार्टी के विधायकों की संख्या कम होकर 12 रह गई है। पांच विधायक और बीजेपी में जा चुके हैं। आप के पास पांच विधायक थे। इसमें पार्टी ने एक निष्कासित किया है। ऐसे में उसके पास 4 विधायक हैं, तो वहीं 182 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी 161 एमएलए हैं। बीवी श्रीनिवास पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। वह कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं।
कांग्रेस से ज्यादा आप है सुर्खियों में
गुजरात में कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल की जगह पर अमित चावड़ा को प्रदेश प्रमुख बनाया था। अमित चावड़ा अपनी दूसरी पारी में वह सुर्खियां नहीं बटोर पा रहे हैं। जिसकी उनसे उम्मीद की गई थी। आप नेता कांग्रेस से ज्यादा सुर्खियों में है। गोपाल इटालिया, चैतर वसावा, इसुदान गढ़वी, राजू करपड़ा, प्रवीण राम जैसे नेताओं ने अपनी फैन फालेाइंग बनाई है तो वहीं कांग्रेस टुकड़ों में टूटी दिख रही है। अब देखना है कि श्रीनिवास बीवी जो कांग्रेस के युवा मोर्चे के प्रमुख रह चुके हैं। वह बतौर सह प्रभारी क्या करिश्मा कर पाते हैं, क्योंकि गुजरात के मोर्चे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। राजनीतिक हलकों में ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी आप को मिल रही सुर्खियों से चिंतित है। गुजरात से पहले 2027 में पंजाब का भी चुनाव है। ऐसे में पार्टी ने काफी सोच समझकर श्रीनिवास बीवी को गुजरात के मोर्चे पर लगाया है।
बीजेपी को ललकार चुके हैं राहुल
लोकसभा में विपक्ष के नेता की कुर्सी संभालने के बाद बीजेपी को गुजरात में हराने की चुनौती फेंकी थी। ऐसे में गुजरात में भले ही अभी चुनाव दूर हैं लेकिन इन्हें काफी अहम माना जा रहा है। गुजरात में पिछले महीने बीजेपी मंत्रिमंडल में महासर्जरी की थी लेकिन कांग्रेस यह क्लेम नहीं कर पाई थी कि सरकार के खिलाफ एंटी इंकबेंसी है। इसलिए उसे ऐसा करना पड़ा। गुजरात में तैनात रही ऊषा नायडू को मध्य प्रदेश भेजा गया है। गुजरात में पिछले चुनावों में कांग्रेस 17 सीटों पर सिमट गई थी। अब पार्टी के विधायकों की संख्या कम होकर 12 रह गई है। पांच विधायक और बीजेपी में जा चुके हैं। आप के पास पांच विधायक थे। इसमें पार्टी ने एक निष्कासित किया है। ऐसे में उसके पास 4 विधायक हैं, तो वहीं 182 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी 161 एमएलए हैं। बीवी श्रीनिवास पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। वह कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं।
You may also like

शतरंज विश्व कप 2025: अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा के मुकाबले ड्रॉ; प्रणव और कार्तिक का सफर थमा

केरवां बांध के फुट ब्रिज का पुनर्निर्माण सम्बन्धी कार्य तुरंत प्रारंभ करें: मंत्री सिलावट

कैंसर के संकेत: जानें कब हो जाएं सतर्क

पुलिस जांच के दौरान कार से मिले 15 लाख

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की प्रेम कहानी का नया अध्याय




