बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला तो बला की खूबसूरत हैं हीं। उनका भतीजा भी कहर ढा रहा है। अदाकारा ने इंटरनेट पर उनके साथ अपनी दो फोटोज पोस्ट कीं और जन्मदिन की बधाई दी और देखते ही देखते लोग उनके लट्टू हो गए। वीर जय खोसला की हर कोई तारीफ कर रहा है। वह जवानी के दिनों के रणबीर कपूर लग रहे हैं। लोगों ने कमेंट सेक्शन में सवाल भी पूछा कि वह कब डेब्यू करने जा रहे हैं।
मंगलवार, 28 अक्टूबर को जूही चावला ने अपने भतीजे जय के लिए बर्थडे पोस्ट किया। साथ की दो तस्वीरों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी। कई सारे इमोजी भी लगाए और प्यार लुटाया। अब जैसे ही लोगों ने उनकी ये फोटो देखी कमेंट सेक्शन में बाढ आ गई। लगोों ने रणबीर कपूर से उनकी तुलना करनी शुरू कर दी।
लोगों ने रणबीर कपूर से तुलना की
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही हैंडसम है। हैप्पी बर्थडे चैम्प।' एक ने लिखा, 'काफी बड़ा हो गया है जय तो। आर्यन से बात करके इसको भी डायरेक्टर बनवा देते हैं जूही जी।' एक ने लिखा, 'कितनी अच्छी किस्मत लेकर आए हो। जूही चावला के यहां जन्म लिया है।' एक ने लिखा, 'ये तो रणबीर कपूर की तरह दिखता है।' एक ने लिखा, 'वाओ, अगला रणबीर कपूर।' एक ने लिखा, 'ये तो विदेशी लग रहा है।' एक ने लिखा, 'इसका चेहरा और फीचर्स जवानी के सनी देओल से मिलता-जुलता है।'
जूही चावला की नेट वर्थ
जूही चावला ने इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता से 1995 में शादी की थी। इनके दो बच्चे जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में 'सल्तनत' से डेब्यू किया था। फिर 'कयामत से कयामत तक' ने इन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इनकी 7790 करोड़ रुपये कम्बाइन्ड नेट वर्थ है। और ये शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम केकेआर की को-ओनर भी हैं।
मंगलवार, 28 अक्टूबर को जूही चावला ने अपने भतीजे जय के लिए बर्थडे पोस्ट किया। साथ की दो तस्वीरों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी। कई सारे इमोजी भी लगाए और प्यार लुटाया। अब जैसे ही लोगों ने उनकी ये फोटो देखी कमेंट सेक्शन में बाढ आ गई। लगोों ने रणबीर कपूर से उनकी तुलना करनी शुरू कर दी।
लोगों ने रणबीर कपूर से तुलना की
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही हैंडसम है। हैप्पी बर्थडे चैम्प।' एक ने लिखा, 'काफी बड़ा हो गया है जय तो। आर्यन से बात करके इसको भी डायरेक्टर बनवा देते हैं जूही जी।' एक ने लिखा, 'कितनी अच्छी किस्मत लेकर आए हो। जूही चावला के यहां जन्म लिया है।' एक ने लिखा, 'ये तो रणबीर कपूर की तरह दिखता है।' एक ने लिखा, 'वाओ, अगला रणबीर कपूर।' एक ने लिखा, 'ये तो विदेशी लग रहा है।' एक ने लिखा, 'इसका चेहरा और फीचर्स जवानी के सनी देओल से मिलता-जुलता है।'
जूही चावला की नेट वर्थ
जूही चावला ने इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता से 1995 में शादी की थी। इनके दो बच्चे जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में 'सल्तनत' से डेब्यू किया था। फिर 'कयामत से कयामत तक' ने इन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इनकी 7790 करोड़ रुपये कम्बाइन्ड नेट वर्थ है। और ये शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम केकेआर की को-ओनर भी हैं।
You may also like

कलावाˈ कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒

दिलˈ के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं﹒

क्रिमिनलˈ केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू﹒

आजˈ करोड़ों में है कमाई लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी﹒

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच हुआ बड़ा विवाद




