अंकित तिवारी, नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 की लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में 21वें फ्लोर से संदिग्ध हालात में गिरी छात्रा की मौत हो गई। घटना शनिवार तड़के करीब 4 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और परिवार को सूचना दी। पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हादसे के एंगल पर जांच कर रही है। वहीं, एडीसीपी सुमित शुक्ला का कहना है कि छात्रा की पहचान उन्नति (21) के रूप में हुई है। वह मुरादाबाद की रहने वाली थी और ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन (मास कम्युनिकेशन) थर्ड इयर में पढ़ाई कर रही थी। घटना की जांच के लिए टीम को लगाया गया है। छात्रा के साथ फ्लैट में मौजूद उसकी दोस्त और सोसायटी के गार्ड से पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। रात में पार्टी करने गई थी दिल्लीपुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया है कि उन्नति दो अन्य युवतियों के साथ सोसायटी में रहती है। गुरुवार को उसकी फ्रेंड और सेक्टर-26 के पीजी में रहकर पढ़ाई करने वाली नित्या गुरुवार को उसके पास आई थी। घटना के बाद नित्या ने पुलिस को बताया कि दोनों पार्टी के लिए दिल्ली के महरौली गई थीं। वहां उन्हें क्लब में एंट्री नहीं मिली। इसके बाद रात करीब साढ़े तीन बजे के आसपास दोनों लौट आईं। लौटने के कुछ देर बाद ही यह घटना हुई। कॉल पर किसी से बात करते हुए नाराज़ थी उन्नतिउसके साथा फ्लैट में मौजूद युवती ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद उन्नति मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। कॉल पर ही उनका झगड़ा हो रहा था। वह बात करते हुए बालकनी में गई। वहीं, उसकी दोस्त रूम में चली गई थी। कुछ देर बाद शांति होने पर उसने बाहर जाकर देखा तो उन्नति वहां नहीं थी। उसने नीचे जाकर चेक किया तो गार्ड ने उसके गिरने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन शुरू की। आत्महत्या या हादसा!सेक्टर-39 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची तो छात्रा का शव कच्ची जमीन पर मिला था, जो बालकनी के नीचे ही है। जिस प्रकार से युवती नीचे गिरी, उसमें पुलिस हादसे की बात से भी इनकार नहीं कर रही है। जांच करने वाली टीम के अनुसार, कूदने पर बॉडी कुछ आगे की तरफ गिरती है, लेकिन युवती अपनी बालकनी के नीचे कच्ची जमीन पर गिरी है। पुलिस सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ उन्नति इस घटना से पहले किससे बात कर रही थी, इस बारे में जानकारी जुटा रही है।
You may also like
सोमवार को भूखा रहना पसंद कर लें लेकिन भूल से भी ना खाएं ये 5 चीजें. वरना बिगड सकती है तबियत ∘∘
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत. देखना पड़ता हैं गरीबी ∘∘
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू , जानें यहाँ ∘∘
वह मंदिर जहां हुआ था मां दुर्गा-महिषासुर का भीषण युद्ध, पहाड़ी पर आज भी है मां के पैरों के निशान ∘∘
सुबह उठते ही भूल से रसोई की इस चीज़ ना देखें, वरना अन्नपूर्णा रुठकर छोड देंगी घर, आ जाएगी द्ररिद्रता ∘∘