नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की डीएम मेधा रूपम ने अपना एक्स (ट्विटर) हैंडल निष्क्रिय कर दिया है। डीएम के तौर पर मेधा रूपम की नियुक्ति हाल ही में गौतम बुद्ध नगर जिले में हुई थी। खबर है कि बिहार चुनाव में SIR के मुद्दे को लेकर, सोशल मीडिया पर उनके परिवार संबंधी पोस्ट डालकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था, जिसके बाद मेधा रूपम ने अपना एक्स अकाउंट इनएक्टिव करने का फैसला लिया। उनके पिता ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।
2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम गौतम बुद्ध नगर जिले की पहली महिला डीएम हैं अगस्त महीने की शुरुआत में ही, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर 23 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें मेधा रूपम का नाम भी शामिल था। इसके बाद मनीष कुमार वर्मा के स्थान पर उन्होंने जिले के डीएम के तौर पर कामकाज संभाला। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स लगातार उनके परिवार की फोटो डालकर उन्हें और उनकी फैमिली को ट्रोल कर रहे थे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट मेधा रूपम ने साल 2014 में यूपीएससी की परीक्षा दी और 10वीं रैंक हासिल की। उन्हें शुरुआती पोस्टिंग यूपी के बरेली जिले में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के तौर पर मिली। इसके बाद उन्हें मेरठ, हापुड़ और कासगंज जिले में अहम पदों पर
जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर रह चुकीं मेधा रूपम केरल राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। मेधा के पति मनीष बंसल भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इस समय सहारनपुर में कार्यरत हैं।
2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम गौतम बुद्ध नगर जिले की पहली महिला डीएम हैं अगस्त महीने की शुरुआत में ही, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर 23 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था, जिसमें मेधा रूपम का नाम भी शामिल था। इसके बाद मनीष कुमार वर्मा के स्थान पर उन्होंने जिले के डीएम के तौर पर कामकाज संभाला। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स लगातार उनके परिवार की फोटो डालकर उन्हें और उनकी फैमिली को ट्रोल कर रहे थे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट मेधा रूपम ने साल 2014 में यूपीएससी की परीक्षा दी और 10वीं रैंक हासिल की। उन्हें शुरुआती पोस्टिंग यूपी के बरेली जिले में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के तौर पर मिली। इसके बाद उन्हें मेरठ, हापुड़ और कासगंज जिले में अहम पदों पर
जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर रह चुकीं मेधा रूपम केरल राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। मेधा के पति मनीष बंसल भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इस समय सहारनपुर में कार्यरत हैं।
You may also like
'जॉली एलएलबी-3' पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप, समन जारी
ब्रोंको टेस्ट क्या है, यो-यो टेस्ट के रहते इसकी जरूरत भारतीय टीम को क्यों पड़ी?
केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से यूजर फीस वसूलने की रिपोर्ट्स को बताया फर्जी, कहा- ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं
'1976 में राष्ट्रपति पंगु बना दिए गए', संविधान संशोधन बिल पर निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास
Poco X8 Pro vs Poco X8 : लॉन्च से पहले ही फीचर्स ने मचाया धमाल, जानें डिटेल्स