अगली ख़बर
Newszop

बिहार चुनाव: 17% आबादी को क्यों नहीं मौका? डिप्टी CM फेस पर ओवैसी का महागठबंधन पर तीखा तंज

Send Push
गोपालगंज: बिहार चुनाव की सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है और जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गोपालगंज के छोटका सांखे में महागठबंधन को अपने निशाने पर लिया। ओवैसी ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार (तेजस्वी यादव) और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार (वीआईपी के मुकेश सहनी) पर तीखा तंज कसा। उन्होंने सवाल उठाया कि जहां मल्लाह समाज (3% आबादी) के नेता को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है, वहीं राज्य की 17% मुस्लिम आबादी को न तो मुख्यमंत्री और न ही उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ये 'सामाजिक न्याय' नहीं, बल्कि खुले तौर पर राजनीतिक भेदभाव है, जिससे मुस्लिम समुदाय को दरकिनार किया जा रहा है।


'सामाजिक न्याय नहीं, राजनीतिक भेदभाव'ओवैसी ने महागठबंधन की सामाजिक न्याय की परिभाषा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 14% आबादी वाले यादव समाज का नेता सीएम फेस बन रहा है (तेजस्वी यादव), और 3% आबादी वाले मल्लाह समाज का बेटा डिप्टी सीएम का उम्मीदवार है (मुकेश सहनी)। उन्होंने सीधे-सीधे पूछा कि जब इन समुदायों को मौका मिल रहा है, तो 17% की बड़ी आबादी वाले मुसलमानों को न सीएम बनने दिया जाता है और न डिप्टी सीएम। ओवैसी के अनुसार, ये महागठबंधन की रणनीति में एक बड़ा विरोधाभास और राजनीतिक पाखंड है।



बिना विधायक के डिप्टी CM फेस बनेओवैसी ने महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (VIP) की राजनीतिक हैसियत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि वीआईपी महागठबंधन में चौथे नंबर की पार्टी है। हैरानी की बात ये है कि वर्तमान में उनका न कोई विधायक है और न ही कोई सांसद है। उन्होंने कहा कि राजद (74 विधायक), कांग्रेस (19 विधायक), सीपीआई-माले (12 विधायक) और अन्य लेफ्ट दलों (4 विधायक) के बाद भी एक ऐसी पार्टी को डिप्टी सीएम फेस बनाया गया, जिसका विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।


लालू, नीतीश और मोदी पर एक साथ निशानाओवैसी केवल महागठबंधन पर ही नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी और जदयू को भी घेरा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन उनका दिल अभी भी राजगीर में है, जबकि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का ध्यान सिर्फ अपने बेटे तेजस्वी पर है। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका दिल तो अहमदाबाद में बसता है। ओवैसी ने कहा कि जब वो मुसलमानों के अधिकारों की बात करते हैं, तो उन्हें 'बीजेपी की बी-टीम' कह दिया जाता है, जबकि कोई भी मुख्य दल उनके अधिकारों की बात नहीं करता।


गोपालगंज और ढाका में ओवैसी की सभाबिहार चुनाव को लेकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गोपालगंज विधानसभा में ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (GDA) की ओर से एआईएमआईएम उम्मीदवार अनस सलाम के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां 6 नवंबर को चुनाव है। इसके अलावा ओवैसी ने ढाका विधानसभा (पूर्वी चम्पारण) में AIMIM उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। ढाका में 11 नवंबर को वोटिंग है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें