अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना अंतर्गत पांडरी गांव में एक सनकी प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी कराने की मांग को लेकर पिछले 15 घंटे से डेढ़ सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है। युवक ने शादी पक्की न होने पर जान देने की धमकी दी है। प्रशासन और परिजन उसे लगातार मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं है।   
   
शिवपुरी जिले का रहने वाला है लड़का
यह सनकी आशिक शिवपुरी जिले के बामौरकला क्षेत्र के मदावन गांव का रहने वाला है और अपने मामा के यहां पांडरी गांव में रहता था। उसी के गांव की एक लड़की से उसका प्रेम संबंध है। शनिवार की शाम को 07 बजे वह अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी और वे मौके पर पहुंच गए।
   
रातभर से चल रहीं मनाने की कोशिशें
रात भर से मनाने की कोशिशें जारी हैं। युवक मोबाइल पर बात तो कर रहा है, लेकिन उसका कहना है कि वह तभी नीचे उतरेगा जब उसकी प्रेमिका को बुलाकर शादी पक्की कराई जाएगी। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने युवक को नीचे उतरने के बाद प्रेमिका के घर ले जाने की बात कही है, लेकिन यह 22 वर्षीय युवक किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है।
   
लोगों का हुजूम जमा
इस प्रेमी के सारी रात से चल रहे ड्रामे को देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम भी जमा हो रहा है। युवक की मांग है कि 'शादी पक्की कराओ तभी टावर से उतरूंगा नीचे...'। युवक की जिद के कारण प्रशासन और परिजन पूरी रात से उसे मनाने में लगे हुए हैं। युवक का कहना है कि जब तक उसकी शादी पक्की नहीं हो जाती, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। उसने जान देने की धमकी भी दी है।
  
शिवपुरी जिले का रहने वाला है लड़का
यह सनकी आशिक शिवपुरी जिले के बामौरकला क्षेत्र के मदावन गांव का रहने वाला है और अपने मामा के यहां पांडरी गांव में रहता था। उसी के गांव की एक लड़की से उसका प्रेम संबंध है। शनिवार की शाम को 07 बजे वह अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी और वे मौके पर पहुंच गए।
रातभर से चल रहीं मनाने की कोशिशें
रात भर से मनाने की कोशिशें जारी हैं। युवक मोबाइल पर बात तो कर रहा है, लेकिन उसका कहना है कि वह तभी नीचे उतरेगा जब उसकी प्रेमिका को बुलाकर शादी पक्की कराई जाएगी। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने युवक को नीचे उतरने के बाद प्रेमिका के घर ले जाने की बात कही है, लेकिन यह 22 वर्षीय युवक किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है।
लोगों का हुजूम जमा
इस प्रेमी के सारी रात से चल रहे ड्रामे को देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम भी जमा हो रहा है। युवक की मांग है कि 'शादी पक्की कराओ तभी टावर से उतरूंगा नीचे...'। युवक की जिद के कारण प्रशासन और परिजन पूरी रात से उसे मनाने में लगे हुए हैं। युवक का कहना है कि जब तक उसकी शादी पक्की नहीं हो जाती, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। उसने जान देने की धमकी भी दी है।
You may also like

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

कोलंबिया में बंजी जंपिंग के दौरान युवती की मौत: सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम

अगरˈ खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े﹒

शादीˈ करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?﹒

सिर्फˈ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒




