Next Story
Newszop

चाणक्यपुरी में अनुष्ठान और पूजा के नाम पर एयरफोर्स अफसर की पत्नी से 1.14 लाख ठगे

Send Push
नई दिल्लीः घर में आत्मा का साया होने की बात कहकर एयरफोर्स के अधिकारी की पत्नी से तांत्रिक ने अनुष्ठान और पूजा के नाम पर 1.14 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने नई दिल्ली की साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। साइबर पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।



खुद को तांत्रिक बताया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनीषा जिलोया परिवार के साथ तेजस कैंपस चाणक्यपुरी इलाके में रहती है। उनके पति नवीन जिलोया भारतीय वायुसेना में अधिकारी है। वह हाउस वाइफ है। मनीषा ने 4 सितंबर को साइबर थाने में शिकायत दी कि कुछ महीनों से उन्हें, उनके पति और बच्चों को शारीरिक चोटें लग रही थीं और अन्य घरेलू समस्याएं भी आ रही थीं। एक दिन इंस्टग्राम में उन्हें अधोरी राजस्थान नाम से एक लिंक मिला। जिसमें विडियो डालने वाले ने खुद को तांत्रिक के तौर पर अपना परिचय दिया था।



बुरा साया ने नाम पर कर दिया फ्रॉड

उसके पेज पर व्यक्तिगत और परिवारिक मुद्दों के लिए आध्यात्मिक उपचार करने की बात लिखी हुई थी। उसके प्रोफाइल पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। उसने सारी समस्याओं का समाधान करने का भी भरोसा दिया था। इस पर उन्होंने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। अगले दिन तांत्रिक ने उन्हें बताया कि उनके घर पर आत्मा का साया है, जो उन्हें और परिवार को कष्ट दे रही है। उस बाधा को दूर करने के लिए उन्होंने उपाय के नाम पर कुछ पैसे ट्रांसफर करा लिए। फिर थोड़े दिनों के बाद तांत्रिक ने पूजा और अनुष्ठान के नाम पर लगभग सवा लाख रूपए ले लिए।पैसे मिलने के बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया तो महिला को ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Loving Newspoint? Download the app now