श्री गिरिराज जी की आरती | Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi
ओउम जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज।
संकट में तुम राखौ, निज भक्तन की लाज, ओउम जय।
इन्द्रादिक सब सुर मिल तुम्हरौ ध्यान धरैं,
रिषि मुनिजन यश गावें, ते भव सिन्धु तरैं। ओउम जय।
सुन्दर रूप तुम्हारौ श्याम सिला सोहें,
वन उपवन लखि-लखि के भक्तन मन मोहे। ओउम जय।
मध्य मानसी गंग कलि के मल हरनी,
तापै दीप जलावें, उतरें वैतरनी। ओउम जय।
नवल अप्सरा कुण्ड सुहावन-पावन सुखकारी,
बायें राधा कुण्ड नहावें महा पापहारी। ओउम जय।
तुम्ही मुक्ति के दाता कलियुग के स्वामी,
दीनन के हो रक्षक प्रभु अन्तरयामी। ओउम जय।
हम हैं शरण तुम्हारी, गिरिवर गिरधारी,
देवकीनन्दन कृपा करो, हे भक्तन हितकारी। ओउम जय।
जो नर दे परिकम्मा पूजन पाठ करें,
गावें नित्य आरती पुनि नहिं जनम धरें। ओउम जय।
ये भी पढ़े: गोवर्धन महाराज जी की आरती | आरती कुंज बिहारी की | श्री बांके बिहारी की आरती
ओउम जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज।
संकट में तुम राखौ, निज भक्तन की लाज, ओउम जय।
इन्द्रादिक सब सुर मिल तुम्हरौ ध्यान धरैं,
रिषि मुनिजन यश गावें, ते भव सिन्धु तरैं। ओउम जय।
सुन्दर रूप तुम्हारौ श्याम सिला सोहें,
वन उपवन लखि-लखि के भक्तन मन मोहे। ओउम जय।
मध्य मानसी गंग कलि के मल हरनी,
तापै दीप जलावें, उतरें वैतरनी। ओउम जय।
नवल अप्सरा कुण्ड सुहावन-पावन सुखकारी,
बायें राधा कुण्ड नहावें महा पापहारी। ओउम जय।
तुम्ही मुक्ति के दाता कलियुग के स्वामी,
दीनन के हो रक्षक प्रभु अन्तरयामी। ओउम जय।
हम हैं शरण तुम्हारी, गिरिवर गिरधारी,
देवकीनन्दन कृपा करो, हे भक्तन हितकारी। ओउम जय।
जो नर दे परिकम्मा पूजन पाठ करें,
गावें नित्य आरती पुनि नहिं जनम धरें। ओउम जय।
ये भी पढ़े: गोवर्धन महाराज जी की आरती | आरती कुंज बिहारी की | श्री बांके बिहारी की आरती
You may also like
RJD Nomination Cancelled: बिहार में अब आरजेडी को झटका, मोहनिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द; पहले इन पार्टियों के उम्मीदवारों का भी कैंसल हुआ था
बेटे की मौत का गम, घिनौने आरोप ... पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ एफआईआर कराने वाला कौन? डिटेल में जानिए
भारत के ऑटो सेक्टर में 2025 की तीसरी तिमाही में हुई रिकॉर्ड 4.6 अरब डॉलर की डील
NZ vs ENG 3rd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
क्योंकि वो मुस्लिम है... सरफराज खान पर असदुद्दीन ओवैसी के एक ट्वीट से बवाल, निशाने पर गौतम गंभीर