नई दिल्ली: नरेला के लामपुर एरिया में बनकर तैयार हो रहे स्विमिंग पूल परिसर में दो बच्चियों को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्विमिंग पूल परिसर में बतौर केयर टेकर रखे गए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्विमिंग पूल को सील कर दिया है।
आउटर नॉर्थ DCP हरेश्वर स्वामी के मुताबिक 8 अगस्त को एक महिला नरेला थाने शिकायत लेकर आई। उन्होंने अपनी नाबालिग बच्ची और एक अन्य (दोनों की उम्र 9 साल) के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के बारे में बताया। आरोप था कि नरेला के लामपुर बस स्टैंड के पास एमके स्विमिंग पूल में बच्चियां जाती थीं जहां पर उनके साथ 7 अगस्त को घिनौनी हरकत हुई। बच्चियों को बंधक बनाकर रखा। पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर 9 अगस्त को पॉक्सो, गैंगरेप और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित बच्ची के बयान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए।
नरेला SHO राजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। कुछ ही समय में दोनों आरोपी अनिल कुमार और मुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर स्वीमिंग पूल परिसर में बने एक कमरे से तकिए का कवर और चादर बरामद की गई। कंडोम के दो खाली पैकेट बरामद किए। पुलिस डीवीआर खंगाल रही है। आरोपी अनिल कुमार मूल रूप से समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है जबकि मुनील कुमार मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में सभी संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। यह स्वीमिंग पूल प्राइवेट है और अभी पूरी तरह ऑपरेशनल नहीं हुआ है। स्विमिंग पूल की पब्लिसिटी के लिए कुछ दिन पहले ही दो घंटे के लिए खोल दिया गया था।
आउटर नॉर्थ DCP हरेश्वर स्वामी के मुताबिक 8 अगस्त को एक महिला नरेला थाने शिकायत लेकर आई। उन्होंने अपनी नाबालिग बच्ची और एक अन्य (दोनों की उम्र 9 साल) के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के बारे में बताया। आरोप था कि नरेला के लामपुर बस स्टैंड के पास एमके स्विमिंग पूल में बच्चियां जाती थीं जहां पर उनके साथ 7 अगस्त को घिनौनी हरकत हुई। बच्चियों को बंधक बनाकर रखा। पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर 9 अगस्त को पॉक्सो, गैंगरेप और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित बच्ची के बयान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए।
नरेला SHO राजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। कुछ ही समय में दोनों आरोपी अनिल कुमार और मुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर स्वीमिंग पूल परिसर में बने एक कमरे से तकिए का कवर और चादर बरामद की गई। कंडोम के दो खाली पैकेट बरामद किए। पुलिस डीवीआर खंगाल रही है। आरोपी अनिल कुमार मूल रूप से समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है जबकि मुनील कुमार मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में सभी संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। यह स्वीमिंग पूल प्राइवेट है और अभी पूरी तरह ऑपरेशनल नहीं हुआ है। स्विमिंग पूल की पब्लिसिटी के लिए कुछ दिन पहले ही दो घंटे के लिए खोल दिया गया था।
You may also like
Vitamin K1 Heart Health : क्या आपकी डाइट में है विटामिन K1? दिल की सेहत का राज खुला!
Apple ने ChatGPT पर App Store Bias के Musk के आरोपों को नकारा
Uttar Pradesh: युवती के साथ दो भाई करते रहे दुष्कर्म, फिर हुई ऐसी मांग कि...
बेटे की मंगेतर पर आया बाप का दिल, मुहूर्त से पहले खुद रचाई शादी, गम में बेटा बना संन्यासी
प्रयागराज में शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म