प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ में राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़े सपा नेता गुलशन यादव पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गुलशन यादव की 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। इस संपत्ति में लग्जरी गाड़ियां, आवासीय जमीन और अन्य चल-अचल संपत्ति शामिल है। गुलशन यादव पहले राजा भैया के साथ थे, लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। गुलशन यादव ने सपा के टिकट पर राजा भैया के खिलाफ दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई थी। यह मामला नगर कोतवाली, कुंडा और मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। प्रशासन ने गुलशन यादव को गैंग लीडर मानते हुए यह कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि गुलशन यादव की गाड़ी, जमीन और अन्य संपत्ति, जिसकी कुल कीमत 7 करोड़ 15 हजार 502 रुपये है, जब्त की जा रही है। गुलशन पर 50 से ज्यादा मुकदमेगुलशन यादव पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें से ज्यादातर प्रतापगढ़ जिले में हैं। प्रशासन ने उन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग लीडर घोषित किया है। इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हलचल है। वहीं, स्थानीय लोग इसे कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं। गैंगस्टर एक्ट एक कानून है जो संगठित अपराध को रोकने के लिए बनाया गया है। इस कानून के तहत, अगर कोई व्यक्ति किसी गैंग का सदस्य पाया जाता है या गैंग के लिए काम करता है, तो उसकी संपत्ति जब्त की जा सकती है और उसे जेल भी हो सकती है। समर्थकों ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दियागुलशन यादव के समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित है। उनका आरोप है कि गुलशन यादव को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि, प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के दौरान गुलशन यादव ने कहा था कि उनको राजा भैया से जान का खतरा है। इसको लेकर सियासत काफी सरगर्म रही थी।
You may also like
नेट्स में धोनी ने किया बल्ले से वार, पंजाब के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए हैं तैयार
PM Ayushman Yojana: गरीब होने पर भी इन लोगों को नहीं मिलता है योजना का लाभ, ये है कारण
Royal Enfield Himalayan 450: The Adventure Touring Beast Raising the Bar in Its Segment
IPL 2025: KKR की जीत के बाद अनुकूल रॉय ने कहा- सीनियर खिलाड़ियों से मिली भरपूर मदद
Pension बड़ी खुशखबरी अक्टूबर महीने की विधवा दिव्यांग वृद्धावस्था पेंशन 4500 रुपए जारी हो गए 〥