मुंबई: महायुति सरकार के लिए संजीवनी साबित होने वाली मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) अब ई-केवाईसी और अन्य तकनीकी पेंच में फंस गई है। ऐसे में महाराष्ट्र की महिलाएं इस बात पर ध्यान दे रही थीं कि लाडकी बहिन योजना की किस्त कब आएगी? लेकिन नवंबर आने के बावजूद उन्हें अक्टूबर की किस्त नहीं मिली। ऐसे में अब अक्टूबर महीने की किस्त आज यानी मंगलवार से मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में जमा हो जाएगी। महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने इसका ऐलान किया है।
अदिति तटकरे ने क्या कहा?
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति (Aditi Tatkare) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सोमवार को इसकी जानकारी दी। इसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना : महिला सशक्तिकरण में एक सतत क्रांति!' उन्होंने आगे कहा है कि 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की सभी पात्र लाभार्थियों को अक्टूबर महीने की सम्मान निधि वितरित करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है। जल्द ही योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में सम्मान निधि वितरित की जाएगी।
ई-केवाईसी करने की अपील
उन्होंने आगे लिखा कि महाराष्ट्र की माताओं और बहनों के अटूट विश्वास से शुरू हो रही यह सशक्तिकरण क्रांति सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। इसी तरह इस यात्रा को जारी रखने के लिए पिछले महीने से https://ladakibahin.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर ई-केवाईसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सभी लाडली बहनों से विनम्र निवेदन है कि 18 नवंबर से पहले ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें!
ई-केवाईसी कब तक करवाना है?
लाडकी बहिन योजना के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन इस बीच ई-केवाईसी करते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पता चला कि ई-केवाईसी करते समय ओटीपी नहीं आ रहा था। कई महिलाओं ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद अदिति तटकरे ने इस पर ध्यान दिया। तकनीकी कठिनाइयों का समाधान कर दिया गया है और ई-केवाईसी प्रक्रिया को आसान और सरल बना दिया गया है। अब 19 नवंबर तक ई-केवाईसी करना अनिवार्य होगा। इस बीच जुलाई 2024 से मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना शुरू की गई है। तब से योजना के पात्र लाभार्थियों को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं।
अदिति तटकरे ने क्या कहा?
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति (Aditi Tatkare) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सोमवार को इसकी जानकारी दी। इसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना : महिला सशक्तिकरण में एक सतत क्रांति!' उन्होंने आगे कहा है कि 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की सभी पात्र लाभार्थियों को अक्टूबर महीने की सम्मान निधि वितरित करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है। जल्द ही योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में सम्मान निधि वितरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना : महिला सक्षमीकरणाची अखंड क्रांती !
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) November 3, 2025
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेच्या सर्व पात्र लाभार्थ्यांना ऑक्टोबर महिन्याचा सन्मान निधी वितरित करण्याच्या प्रक्रियेस उद्या पासून सुरुवात होत आहे. लवकरच योजनेतील सर्व पात्र लाभार्थ्यांच्या आधार संलग्नित… pic.twitter.com/Snf9kgFcvR
ई-केवाईसी करने की अपील
उन्होंने आगे लिखा कि महाराष्ट्र की माताओं और बहनों के अटूट विश्वास से शुरू हो रही यह सशक्तिकरण क्रांति सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। इसी तरह इस यात्रा को जारी रखने के लिए पिछले महीने से https://ladakibahin.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर ई-केवाईसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सभी लाडली बहनों से विनम्र निवेदन है कि 18 नवंबर से पहले ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें!
ई-केवाईसी कब तक करवाना है?
लाडकी बहिन योजना के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन इस बीच ई-केवाईसी करते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पता चला कि ई-केवाईसी करते समय ओटीपी नहीं आ रहा था। कई महिलाओं ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद अदिति तटकरे ने इस पर ध्यान दिया। तकनीकी कठिनाइयों का समाधान कर दिया गया है और ई-केवाईसी प्रक्रिया को आसान और सरल बना दिया गया है। अब 19 नवंबर तक ई-केवाईसी करना अनिवार्य होगा। इस बीच जुलाई 2024 से मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना शुरू की गई है। तब से योजना के पात्र लाभार्थियों को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं।
You may also like

'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, पर्दे पर बनेंगे 'देश का सिपाही' होशियार सिंह दहिया, फैंस बोले- फायर है

Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! क्या पुरानी पेंशन योजना हमेशा के लिए बंद हो जाएगी?

पीएम मोदी इससे इनकार क्यों करते हैं कि ट्रंप से उनकी बात होती है... कांग्रेस ने कौन सा वीडियो पोस्ट कर उठाया सवाल

Jio Plan- जियो मात्र 355 रुपए में दे रहा हैं इतना कुछ, जानिए इसके बारे में

आखिर आ ही गई Hero की पहली इलेक्ट्रिक बाइक! Vida VXZ का टीजर आउट, EICMA 2025 बनेगा गेम-चेंजर




