एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। इसमें जीत मिलती है तो भारत सीरीज में बना रहेगा। हारने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को अजेय बढ़ मिल जाएगा। इस मुकाबले में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली है।
एडिलेड में विराट का रिकॉर्ड
एडिलेड ओवल विराट कोहली के सबसे पसंदीदा मैदानों में एक है। यहां उन्होंने अभी तक चार वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें 61 की औसत से 244 रन बना चुके हैं। इस मैदान पर उनके नाम दो शतक हैं। इसी भी बल्लेबाज के नाम यहां दो से ज्यादा वनडे शतक दर्ज नहीं हैं। 2015 विश्व कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां शतक ठोका था। टेस्ट में भी विराट का रिकॉर्ड यहां दमदार है। उन्होंने 5 मैचों में तीन शतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड डराने वाला
2008 में रोहित शर्मा ने एडिलेड ओवल के मैदान पर अपना पहला वनडे मैच खेला था। इसमें रोहित के बल्ले से 21.83 की औसत से 131 रन निकले हैं। 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने यहां 43 रनों की पारी खेली थी। इस मैदान पर यह उनकी सबसे बड़ी पारी है। इस मैदान पर खेले 3 टेस्ट में उनका औसत 16 का है। तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित ने यहां 60 रन ही बनाए हैं। यानी 12 मैच खेलने के बाद भी एडिलेड में वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।
पहले वनडे में दोनों फेल रहे
विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में फेल रहे। मार्च के बाद भारत के लिए दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे। पर्थ स्टेडियम में विराट कोहली का खाता भी नहीं खुला। रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। यही वजह है कि दूसरे मैच में दोनों ही बल्लेबाजों पर प्रेशर रहेगा।
एडिलेड में विराट का रिकॉर्ड
एडिलेड ओवल विराट कोहली के सबसे पसंदीदा मैदानों में एक है। यहां उन्होंने अभी तक चार वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें 61 की औसत से 244 रन बना चुके हैं। इस मैदान पर उनके नाम दो शतक हैं। इसी भी बल्लेबाज के नाम यहां दो से ज्यादा वनडे शतक दर्ज नहीं हैं। 2015 विश्व कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां शतक ठोका था। टेस्ट में भी विराट का रिकॉर्ड यहां दमदार है। उन्होंने 5 मैचों में तीन शतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड डराने वाला
2008 में रोहित शर्मा ने एडिलेड ओवल के मैदान पर अपना पहला वनडे मैच खेला था। इसमें रोहित के बल्ले से 21.83 की औसत से 131 रन निकले हैं। 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने यहां 43 रनों की पारी खेली थी। इस मैदान पर यह उनकी सबसे बड़ी पारी है। इस मैदान पर खेले 3 टेस्ट में उनका औसत 16 का है। तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित ने यहां 60 रन ही बनाए हैं। यानी 12 मैच खेलने के बाद भी एडिलेड में वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।
पहले वनडे में दोनों फेल रहे
विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में फेल रहे। मार्च के बाद भारत के लिए दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे। पर्थ स्टेडियम में विराट कोहली का खाता भी नहीं खुला। रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। यही वजह है कि दूसरे मैच में दोनों ही बल्लेबाजों पर प्रेशर रहेगा।
You may also like
Haridwar: नौकरी के बहाने बिछाया ठगी का जाल, युवक के उड़ाए 3.44 लाख, बैंक मैनेजर की साजिश से खेला पूरा गया खेल
एक ने दौड़कर रास्ता रोका, दूसरे ने झपट्टा मारा... महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया इलाज
महिला विश्व कप: टैमी ब्यूमोंट का अर्धशतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 245 रन का लक्ष्य
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने परिवार संग किया श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर, जानिए सारा मामला यहां