मुंबई: अपने विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में भारी कमी हुई है। बीते सप्ताह इसमें $6.93 billion की कमी हुई है। इसी सप्ताह अपने सोने के भंडार में भी $3.01 billion की कमी हुई है। आलोच्य सप्ताह के दौरान अपने फॉरेन करेंसी एसेट में भी $3.86 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भारत के विदेशी मुद्रा भंडार मं $4.49 billion की बढ़ोतरी हुई थी।
कहां तक गिर गया भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $6.93 billion की भारी कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $4.496 billion की बढ़ोतरी हुई थी। अब अपना भंडार घट कर $696.73 billion तक गिर गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA भंडार में हुई खूब कमीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में कमी हुई है। 24 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $3.862 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $1.692 billion की गिरावट हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $566.548 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व में भी भारी कमीपिछले दिनों ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम में भारी कमी हुई है। इसका असर अपने स्वर्ण भंडार पर भी पड़ा है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 24 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार के वैल्यू में $3.01 billion की भारी कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $6.181 billion की तगड़ी बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार का वैल्यू घट कर USD 105.536 billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय आरबीआई के पास सोने का भंडार 880 टन के पार चला गया है। यह देश के कुल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का 14.7 फीसदी से कुछ ज्यादा बैठता है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत घटने से अपना स्वर्ण भंडार का वैल्यू घटा हुआ दिख रहा है।
एसडीआर में मामूली कमीरिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में मामूली कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में $58 million की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $38 million की बढ़ोतरी हुई थी। अब यह घट कर 18.664 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 6 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। अब यह बढ़ कर $4.608 Billion का हो गया है।
कहां तक गिर गया भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $6.93 billion की भारी कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $4.496 billion की बढ़ोतरी हुई थी। अब अपना भंडार घट कर $696.73 billion तक गिर गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA भंडार में हुई खूब कमीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में कमी हुई है। 24 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $3.862 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $1.692 billion की गिरावट हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $566.548 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व में भी भारी कमीपिछले दिनों ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम में भारी कमी हुई है। इसका असर अपने स्वर्ण भंडार पर भी पड़ा है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 24 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार के वैल्यू में $3.01 billion की भारी कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $6.181 billion की तगड़ी बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार का वैल्यू घट कर USD 105.536 billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय आरबीआई के पास सोने का भंडार 880 टन के पार चला गया है। यह देश के कुल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का 14.7 फीसदी से कुछ ज्यादा बैठता है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत घटने से अपना स्वर्ण भंडार का वैल्यू घटा हुआ दिख रहा है।
एसडीआर में मामूली कमीरिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में मामूली कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में $58 million की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $38 million की बढ़ोतरी हुई थी। अब यह घट कर 18.664 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 6 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। अब यह बढ़ कर $4.608 Billion का हो गया है।
You may also like

When and where to watch IND W vs SA W Final: कब और कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच? यहां है लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Petrol-Diesel Price: नवम्बर माह के पहले जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें

1 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Who Is Bankim Brahmbhatt In Hindi: बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन?, ब्लैकरॉक ने लगाया है 500 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप

China Property Market: मंदी की मार झेल रहा चीन का 'इंजन', मकानों की बिक्री 42% तक गिरी, सरकारी मदद भी फेल




