कार्डिफ: तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड ने 14 रन से हरा दिया। मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। ऐसे में नतीजा डीएलएस प्रणाली से निकाला गया है। मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड को डीएलएस माध्यम से 5 ओवर में 69 रन का लक्ष्य दिया गया, लेकिन मेजबान टीम 5 विकेट पर 54 रन ही बना पाई। इस तरह साउथ अफ्रीका ने मैच को 14 रन से अपने नाम कर लिया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी की कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 14 गेंद में 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेवोन फरेरा ने 11 गेंद में 3 छक्के की मदद से 25 रन कूट दिए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 10 गेंद में 23 रनों की पारी खेली। वहीं आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 6 गेंद में 13 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड की बैटिंग बॉलिंग दोनों फ्लॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही फ्लॉप रही। बॉलिंग की बात करें तो लगभग सभी गेंदबाज महंगे रहे। हालांकि, ल्यूक वुड ने जरूर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और सैम करन के खाते में एक-एक सफलता आई। गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन के कारण ही साउथ अफ्रीका ने संशोधित ओवरों में एक चुनौतीपूर्ण रखने में सफल रही।
वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो इंग्लैंड ने 69 रन के टारगेट को पीछा करने में अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए। पहले विकेट के बाद जोस बटलर ने जरूर 11 गेंद में 25 रन बनाए, लेकिन उनको किसी का साथ नहीं मिल पाया। इंग्लैंड के लिए जैकब बेथल, कप्तान हैरी ब्रूक और टॉम बेनटन जैसे बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार किए बिना ही आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी की कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 14 गेंद में 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेवोन फरेरा ने 11 गेंद में 3 छक्के की मदद से 25 रन कूट दिए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 10 गेंद में 23 रनों की पारी खेली। वहीं आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 6 गेंद में 13 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड की बैटिंग बॉलिंग दोनों फ्लॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही फ्लॉप रही। बॉलिंग की बात करें तो लगभग सभी गेंदबाज महंगे रहे। हालांकि, ल्यूक वुड ने जरूर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और सैम करन के खाते में एक-एक सफलता आई। गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन के कारण ही साउथ अफ्रीका ने संशोधित ओवरों में एक चुनौतीपूर्ण रखने में सफल रही।
वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो इंग्लैंड ने 69 रन के टारगेट को पीछा करने में अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए। पहले विकेट के बाद जोस बटलर ने जरूर 11 गेंद में 25 रन बनाए, लेकिन उनको किसी का साथ नहीं मिल पाया। इंग्लैंड के लिए जैकब बेथल, कप्तान हैरी ब्रूक और टॉम बेनटन जैसे बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार किए बिना ही आउट हो गए।
You may also like
क्या होगा तुला राशि वालों का आज का भाग्य? 12 सितंबर 2025 को आएगा बड़ा ट्विस्ट!
हिंदी साहित्य का ध्रुव तारा चन्द्रधर शर्मा गुलेरी, कहानियों में संस्कृति और संवेदना के रंग
एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने हांगकांग से लिया 11 साल पुराना हिसाब, 7 विकेट से धमाकेदार जीत
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए गुलाम अली खटाना ने दिए 3 करोड़ रुपए
बिना अनुमति ऐश्वर्या राय की फोटो-वीडियो का इस्तेमाल गैरकानूनी: दिल्ली हाईकोर्ट