डायरेक्टर्स कृष और ज्योति कृष्णा की ऐतिहासिक एपिक फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे एएम रत्नम ने प्रोड्यूस किया है और इसमें पवन कल्याण, बॉबी देओल और निधि अग्रवाल लीड रोल में हैं। 24 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म महीने भर के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। जानिए इसे कब और कहां देख सकते हैं।
HHVM के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल ने मंगलवार को ऐलान किया कि पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' 20 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। उन्होंने लिखा, 'विद्रोह, क्रोध और धार्मिकता की एक कहानी। सिनेमाघरों से शुरू हुआ तूफान अब आपकी स्क्रीन पर छा रहा है। #HariHaraVeeraMallu तलवार बनाम आत्मा की गाथा 20 अगस्त से सिर्फ @PrimeVideoIN पर देखें।' फिल्म आधी रात को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
OTT रिलीज से कुछ फैंस नाराज!
इस ऐलान के बाद कुछ फैंस ने नाराजगी जताई है। एक ने कहा, 'मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया कि ये इतनी जल्दी टीवी पर आ जाए... थिएटर का जादू तो अलग ही लेवल का था।' वहीं, कुछ ने कहा कि थिएटर रिलीज के दौरान फिल्म में VFX को लेकर जो गड़बड़ी थी, उसे डिजिटल रिलीज में ठीक कर लिया जाए। एक ने कॉमेंट किया, 'प्लीज सभी खराब VFX कंटेंट हटाकर और सही एडिटिंग के साथ रिलीज करें।'
फिल्म की हुई आलोचना
मालूम हो कि पवन कल्याण अब आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री हैं। इस पद पर आने के बाद ये उनकी पहली फिल्म है। ऐसे में इसे बड़ी उम्मीद के साथ थिएटर्स में रिलीज किया गया था। प्रमोशन से दूर रहने के लिए फेमस इस एक्टर ने इस मूवी के लिए देशभर में प्रमोशन में हिस्सा लिया था। हालांकि, खराब VFX और कमजोर कहानी के कारण फिल्म की आलोचना भी हुई।
'हरि हर वीरा मल्लू' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, इसने भारत में 84.3 करोड़ और दुनियाभर में 113.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसका बजट 250 से 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कहानी वीरा मल्लू (पवन) नाम के एक डाकू की है, जो औरंगजेब (बॉबी) से कोहिनूर वापस पाने की खोज में निकलता है।
HHVM के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल ने मंगलवार को ऐलान किया कि पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' 20 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। उन्होंने लिखा, 'विद्रोह, क्रोध और धार्मिकता की एक कहानी। सिनेमाघरों से शुरू हुआ तूफान अब आपकी स्क्रीन पर छा रहा है। #HariHaraVeeraMallu तलवार बनाम आत्मा की गाथा 20 अगस्त से सिर्फ @PrimeVideoIN पर देखें।' फिल्म आधी रात को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
A tale of rebellion, rage and righteousness ⚔️🔥
— Hari Hara Veera Mallu (@HHVMFilm) August 19, 2025
The storm that started in theatres now takes over your screens ✊🏽
Watch the saga of #HariHaraVeeraMallu Sword vs Spirit unfold from AUGUST 20 only on @PrimeVideoIN 🦅
Powerstar @PawanKalyan @AMRathnamOfl @thedeol #SatyaRaj… pic.twitter.com/BecLLUdA9V
OTT रिलीज से कुछ फैंस नाराज!
इस ऐलान के बाद कुछ फैंस ने नाराजगी जताई है। एक ने कहा, 'मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया कि ये इतनी जल्दी टीवी पर आ जाए... थिएटर का जादू तो अलग ही लेवल का था।' वहीं, कुछ ने कहा कि थिएटर रिलीज के दौरान फिल्म में VFX को लेकर जो गड़बड़ी थी, उसे डिजिटल रिलीज में ठीक कर लिया जाए। एक ने कॉमेंट किया, 'प्लीज सभी खराब VFX कंटेंट हटाकर और सही एडिटिंग के साथ रिलीज करें।'
फिल्म की हुई आलोचना
मालूम हो कि पवन कल्याण अब आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री हैं। इस पद पर आने के बाद ये उनकी पहली फिल्म है। ऐसे में इसे बड़ी उम्मीद के साथ थिएटर्स में रिलीज किया गया था। प्रमोशन से दूर रहने के लिए फेमस इस एक्टर ने इस मूवी के लिए देशभर में प्रमोशन में हिस्सा लिया था। हालांकि, खराब VFX और कमजोर कहानी के कारण फिल्म की आलोचना भी हुई।
'हरि हर वीरा मल्लू' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, इसने भारत में 84.3 करोड़ और दुनियाभर में 113.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसका बजट 250 से 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कहानी वीरा मल्लू (पवन) नाम के एक डाकू की है, जो औरंगजेब (बॉबी) से कोहिनूर वापस पाने की खोज में निकलता है।
You may also like
चूने से लगाएं रोगों को चूना ! आयुर्वेद में चूना केˈ साथ ठीक हो सकती है कई बीमारियाँ पोस्ट शेयर करना ना भूले
Bollywood : सलमान खान की दोस्ती ने संवारा गोविंदा का करियर,पार्टनर बनी टर्निंग पॉइंट
जन मुद्दों पर सजग रहने के बजाय विपक्ष सदन में सो गया : महेंद्र भट्ट
'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में जुटे सलमान खान
नागदा: युवक-युवती की संदिग्ध मौत, शव यात्री प्रतीक्षालय में मिले