अहमदाबाद/वडोदरा: गुजरात के वडोदरा की पहचान खाने-पीने के शौकीन लोगों के तौर पर है, सेव उसल वडोदरा की चर्चित डिश है लेकिन वडोदरा में पानीपुरी को लेकर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। वडोदरा के सुरसागर तलाब के बाद पास एक महिला कम पानीपुरी दिए जाने पर सड़क पर बैठ गई। महिला के बीच सड़क पर बैठने से वहां पर भीड़ जुटने लगी। जब लोगों ने महिला से बीच सड़क पर बैठने का कारण पूछा तो वह फफक कर राेने लगी। महिला ने बताया कि वह पानीपुरी खाने के लिए आई थी। पानीपुरी वाले ने 20 रुपये में 6 पूरी की जगह इस महिला को सिर्फ 4 पूरी ही खिलाई।
महिला ने सड़क पर बैठ गई
पानीपुरी खाने की शौकीन महिला दुकानदार के कम पूरी देने से नाराज़ हो गई और छोटे बच्चे की तरह दो और पूरी खाने की जिद्द में सड़क पर धरना देने बैठ गई। सड़क पर चल रहे बवाल के चलते जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला रोते रोते पुलिस से मांग करने लगी कि सब को 20 रुपए में 6 पूरी खिलाता है मुझे दो पूरी कम खिलाई या तो दो और पूरी खिलाओ या सड़क पर खड़ी यह पानीपुरी की लारी हटाइए। घंटों तक चल रहे इस ड्रामे में पुलिस कड़ी मेहनत के बाद इस महिला को अपने साथ ले जाने में सफल हुई जिसके बाद सड़क पर लगा जाम तक हटा।
मेरे साथ करता है दादागिरी
महिला ने DIAL 112 की टीम के साथ जाने से पहले कहा कि लारी वाला गलत व्यव्हार करता है। वह कम पानीपुरी देता है और फिर दादागिरी करता है। महिला ने कहा कि इस लारी वाले की दुकान बंद होनी चाहिए।
महिला ने सड़क पर बैठ गई
पानीपुरी खाने की शौकीन महिला दुकानदार के कम पूरी देने से नाराज़ हो गई और छोटे बच्चे की तरह दो और पूरी खाने की जिद्द में सड़क पर धरना देने बैठ गई। सड़क पर चल रहे बवाल के चलते जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला रोते रोते पुलिस से मांग करने लगी कि सब को 20 रुपए में 6 पूरी खिलाता है मुझे दो पूरी कम खिलाई या तो दो और पूरी खिलाओ या सड़क पर खड़ी यह पानीपुरी की लारी हटाइए। घंटों तक चल रहे इस ड्रामे में पुलिस कड़ी मेहनत के बाद इस महिला को अपने साथ ले जाने में सफल हुई जिसके बाद सड़क पर लगा जाम तक हटा।
मेरे साथ करता है दादागिरी
महिला ने DIAL 112 की टीम के साथ जाने से पहले कहा कि लारी वाला गलत व्यव्हार करता है। वह कम पानीपुरी देता है और फिर दादागिरी करता है। महिला ने कहा कि इस लारी वाले की दुकान बंद होनी चाहिए।
You may also like
20-24 सितंबर को मूसलाधार बारिश का अलर्ट! इन राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े
₹12 लाख कमाई पर नेहरू वसूलते थे ₹10 लाख तो इंदिरा गाँधी ने 97.5% लगाया था कर, मोदी सरकार ने 'टैक्स टेरर' खत्म कर आम आदमी की बदली जिंदगी
सैम पित्रोदा के पाकिस्तान वाले बयान पर विवाद, विपक्ष ने कांग्रेस को घेरा
सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार