खुशी कपूर की तस्वीरों पर अक्सर लोग प्लास्टिक कमेंट करते हैं। यहां प्लास्टिक से उनका मतलब एक्ट्रेस के चेहरे पर हुई कॉस्मेटिक सर्जरी से है। लोग अक्सर खुशी कपूर को चेहरे पर कई अलग-अलग सर्जरी करवाकर अच्छा दिखने की कोशिश के लिए ट्रोल करते हैं। हालांकि, खुशी ने भी इस तरह की ट्रोलिंग और ट्रोलर्स को बिंदास अंदाज में मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने जो चीजें करवाई नहीं है, तब लोगों ने मुझे इतना जज कर लिया था।
ऐसे में मैं बहुत डरी हुई थी कि अगर मैं एक्सेप्ट कर लेती हूं कि मैंने अपने चेहरे पर नोज जॉब और लिप फिलर करवाए हैं, तो लोगों का रिएक्शन कैसा होगा। मगर मैंने अपने डर को पीछे छोड़कर इस बात को माना है और खुद को एक्सेप्ट किया है। बता दें कि एक्टर्स बहुत कम ही इस बात को मानते हैं कि उन्होंने कोई सर्जरी करवाई है, तो खुशी कपूर की ये हिम्मत तारीफ के काबिल है। खैर, कुछ भी कहा जाए, मगर ये बात सच है कि खुशी कपूर बेहद सुंदर और सादगी से रहने वाली इंसान है।
खुशी कपूर ने बताया मेकअप हैक
बता दें कि लगभग सभी एक्ट्रेस मेकअप करवाते समय किसी ना किसी हैक का इस्तेमाल करती हैं। जुगाड़ के बिना जीवन थोड़ा मुश्किल हो जाता है और हर काम में जुगाड़ लगाना हम भारतीय लोगों की आदत ही होती है। ऐसे में खुशी कपूर भी एक ऐसे ही जुगाड़ की मदद लेती हैं। ये लिपस्टिक का जुगाड़ है, जो लगभग सभी महिलाओं के बैग में पाई जाती है। बता दें कि खुशी कपूर का ये हैक असल में कितना कारगर है और कहीं इससे चेहरे की कोई समस्याएं तो नहीं होती हैं? ये जानने के लिए हम डॉक्टर की राय जानेंगे।
क्या है खुशी कपूर का हैक?
ने बताया कि वो अपनी लिपस्टिक का इस्तेमाल 2 तरीके से करती हैं। वो इसे होंठों पर लगाने के साथ ही ब्लश की तरह गालों पर भी लगाती हैं। बता दें कि कई लोग लिपस्टिक का इस्तेमाल आई शैडो की तरह भी करते हैं। साथ ही, ये कोई नया हैक नहीं है। ज्यादातर लड़कियां अपनी लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लश की तरह करती ही हैं। मगर सवाल ये उठता है कि क्या ये हैक सच में अच्छा है और क्या ये त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है?
डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी राय
होंठों के अलावा चेहरे पर ब्लश की तरह लिपस्टिक का इस्तेमाल करना सही है या गलत, इस बारे में बात करते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराधा जिंदल ने बताया कि नहीं, हमें होंठों के अलावा, चेहरे के किसी भी हिस्से पर लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, लिपस्टिक में डार्क पिगमेंट्स और मेटल ऑक्साइड होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। जब आप लिपस्टिक को त्वचा पर लगाती हैं, तो इससे स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं। इस वजह से मुंहासे होने की समस्या बढ़ सकती है।
लिपस्टिक को होंठों पर भी ज्यादा ना लगाएं
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल होंठों के लिए भी नुकसानदायक ही होता है। इससे होंठ रूखे और खुरदरे हो सकते हैं और लिपस्टिक पैची नजर आ सकती है। आपको लिपस्टिक की पतली परतें लगानी चाहिए और दोबारा लगाते समय पिछली लिपस्टिक को हटाने के बाद ही दोबारा से लगाएं। इससे होंठ फटे हुए या चिपचिपे नहीं दिखेंगे।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
ऐसे में मैं बहुत डरी हुई थी कि अगर मैं एक्सेप्ट कर लेती हूं कि मैंने अपने चेहरे पर नोज जॉब और लिप फिलर करवाए हैं, तो लोगों का रिएक्शन कैसा होगा। मगर मैंने अपने डर को पीछे छोड़कर इस बात को माना है और खुद को एक्सेप्ट किया है। बता दें कि एक्टर्स बहुत कम ही इस बात को मानते हैं कि उन्होंने कोई सर्जरी करवाई है, तो खुशी कपूर की ये हिम्मत तारीफ के काबिल है। खैर, कुछ भी कहा जाए, मगर ये बात सच है कि खुशी कपूर बेहद सुंदर और सादगी से रहने वाली इंसान है।
खुशी कपूर ने बताया मेकअप हैक
बता दें कि लगभग सभी एक्ट्रेस मेकअप करवाते समय किसी ना किसी हैक का इस्तेमाल करती हैं। जुगाड़ के बिना जीवन थोड़ा मुश्किल हो जाता है और हर काम में जुगाड़ लगाना हम भारतीय लोगों की आदत ही होती है। ऐसे में खुशी कपूर भी एक ऐसे ही जुगाड़ की मदद लेती हैं। ये लिपस्टिक का जुगाड़ है, जो लगभग सभी महिलाओं के बैग में पाई जाती है। बता दें कि खुशी कपूर का ये हैक असल में कितना कारगर है और कहीं इससे चेहरे की कोई समस्याएं तो नहीं होती हैं? ये जानने के लिए हम डॉक्टर की राय जानेंगे।
क्या है खुशी कपूर का हैक?
ने बताया कि वो अपनी लिपस्टिक का इस्तेमाल 2 तरीके से करती हैं। वो इसे होंठों पर लगाने के साथ ही ब्लश की तरह गालों पर भी लगाती हैं। बता दें कि कई लोग लिपस्टिक का इस्तेमाल आई शैडो की तरह भी करते हैं। साथ ही, ये कोई नया हैक नहीं है। ज्यादातर लड़कियां अपनी लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लश की तरह करती ही हैं। मगर सवाल ये उठता है कि क्या ये हैक सच में अच्छा है और क्या ये त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है?
डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी राय
होंठों के अलावा चेहरे पर ब्लश की तरह लिपस्टिक का इस्तेमाल करना सही है या गलत, इस बारे में बात करते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराधा जिंदल ने बताया कि नहीं, हमें होंठों के अलावा, चेहरे के किसी भी हिस्से पर लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, लिपस्टिक में डार्क पिगमेंट्स और मेटल ऑक्साइड होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। जब आप लिपस्टिक को त्वचा पर लगाती हैं, तो इससे स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं। इस वजह से मुंहासे होने की समस्या बढ़ सकती है।
https://www.youtube.com/shorts/7Dd3M0r2y_I
लिपस्टिक को होंठों पर भी ज्यादा ना लगाएं
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल होंठों के लिए भी नुकसानदायक ही होता है। इससे होंठ रूखे और खुरदरे हो सकते हैं और लिपस्टिक पैची नजर आ सकती है। आपको लिपस्टिक की पतली परतें लगानी चाहिए और दोबारा लगाते समय पिछली लिपस्टिक को हटाने के बाद ही दोबारा से लगाएं। इससे होंठ फटे हुए या चिपचिपे नहीं दिखेंगे।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like

यूपी में भाजपा ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, 3000 Km की पदयात्रा और पेड़ों के जरिए साधेगी सियासी समीकरण

देश सेवा में हूं, लेकिन मेरा परिवार सुरक्षित नहीं... बाथरूम में मिली पिता की खून से लथपथ लाश, छलका मेजर बेटी का दर्द

Vastu For Kitchen : खाना बनाते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना छिन सकती है घर की सुख-शांति

विश्व कप में भारत की जीत से पाकिस्तान में सुधरेगी लड़कियों की स्थिति: राशिद लतीफ

IND vs SA 2025: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए भारत की टीम घोषित, धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज की वापसी!




