शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने कुछ महीने पहले अपनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर्यन को इस शो का निर्देशन करने के लिए उनके पापा ने ही सलाह दी थी। शाहरुख ने हाल ही में इसका खुलासा किया है। उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने बच्चों को राय नहीं देते हैं।
शाहरुख खान ने बीते रविवार को अपने 60वें बर्थडे पर 'फैन मीट' में फैंस से मुलाकात की। इस प्रोग्राम में उन्होंने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आर्यन शुरू में अपने लिखे वेब शो का डायरेक्शन करने के लेकर कंफ्यूज थे, लेकिन एसआरके की सलाह ने उन्हें इसे खुद निर्देशित करने के लिए प्रेरित किया था।
'मैं नहीं चाहता उनके ऊपर ऐसा बोझ रहे'
SRK ने ये भी बताया कि वो देश के नंबर वन एक्टर होने के बावजूद वो अपने बच्चों को सलाह देने से बचते हैं। वो कहते हैं, 'मैं उन्हें ज्यादा कुछ नहीं बताता, क्योंकि मुझे लगता है कि क्रिएटिव लोगों को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। मैं 35 सालों से फिल्मों में काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे पता है कि मेरे साथ बहुत सारा बोझ है। 'अरे यार, पापा की तो सुननी पड़ेगी, क्योंकि वो शाहरुख खान हैं'। मैं नहीं चाहता कि उनके ऊपर भी ऐसा ही बोझ रहे।'
आर्यन और सुहाना ही सबकुछ करते हैं
उन्होंने आगे कहा, 'एक्टिंग में सुहाना और राइटिंग-डायरेक्शन में आर्यन, वे खुद ही सब कुछ करते हैं। और जब उन्हें जरूरत होती है, तो वे मुझसे पूछते हैं कि कोई चीज कैसी लग रही है। और मैं उन्हें अपना नजरिया बताता हूं। कभी यह अच्छा होता है और कभी बुरा। लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि तुम वही करो जो तुम्हें करना है।'
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर
डायरेक्शन को लेकर आर्यन को नहीं था यकीन
आर्यन को ' द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्देशन करने को लेकर शाहरुख ने कहा, 'उन्हें यकीन नहीं था कि वो डायरेक्शन कर पाएंगे या नहीं, और उन्हें किसी और डायरेक्टर को रखना चाहिए या नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि जो लोग खुद लिखते हैं और फिर निर्देशन करते हैं, वे एक तरह से बेहतर डायरेक्टर होते हैं। इसलिए मैंने उनसे कहा कि अपने दिल की सुनो और निर्देशन करो। देखें क्या होगा, कितना ही बुरा कर लेगा। हम इसका पता लगा लेंगे।' वो आगे कहते हैं, 'जब आप क्रिएटिव लोगों को इस तरह की आजादी देते हैं, तो वे यह बताने से बेहतर काम करते हैं कि उन्हें क्या करना है।'
शाहरुख खान ने बीते रविवार को अपने 60वें बर्थडे पर 'फैन मीट' में फैंस से मुलाकात की। इस प्रोग्राम में उन्होंने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आर्यन शुरू में अपने लिखे वेब शो का डायरेक्शन करने के लेकर कंफ्यूज थे, लेकिन एसआरके की सलाह ने उन्हें इसे खुद निर्देशित करने के लिए प्रेरित किया था।
'मैं नहीं चाहता उनके ऊपर ऐसा बोझ रहे'
SRK ने ये भी बताया कि वो देश के नंबर वन एक्टर होने के बावजूद वो अपने बच्चों को सलाह देने से बचते हैं। वो कहते हैं, 'मैं उन्हें ज्यादा कुछ नहीं बताता, क्योंकि मुझे लगता है कि क्रिएटिव लोगों को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। मैं 35 सालों से फिल्मों में काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे पता है कि मेरे साथ बहुत सारा बोझ है। 'अरे यार, पापा की तो सुननी पड़ेगी, क्योंकि वो शाहरुख खान हैं'। मैं नहीं चाहता कि उनके ऊपर भी ऐसा ही बोझ रहे।'
आर्यन और सुहाना ही सबकुछ करते हैं
उन्होंने आगे कहा, 'एक्टिंग में सुहाना और राइटिंग-डायरेक्शन में आर्यन, वे खुद ही सब कुछ करते हैं। और जब उन्हें जरूरत होती है, तो वे मुझसे पूछते हैं कि कोई चीज कैसी लग रही है। और मैं उन्हें अपना नजरिया बताता हूं। कभी यह अच्छा होता है और कभी बुरा। लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि तुम वही करो जो तुम्हें करना है।'
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर
डायरेक्शन को लेकर आर्यन को नहीं था यकीन
आर्यन को ' द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्देशन करने को लेकर शाहरुख ने कहा, 'उन्हें यकीन नहीं था कि वो डायरेक्शन कर पाएंगे या नहीं, और उन्हें किसी और डायरेक्टर को रखना चाहिए या नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि जो लोग खुद लिखते हैं और फिर निर्देशन करते हैं, वे एक तरह से बेहतर डायरेक्टर होते हैं। इसलिए मैंने उनसे कहा कि अपने दिल की सुनो और निर्देशन करो। देखें क्या होगा, कितना ही बुरा कर लेगा। हम इसका पता लगा लेंगे।' वो आगे कहते हैं, 'जब आप क्रिएटिव लोगों को इस तरह की आजादी देते हैं, तो वे यह बताने से बेहतर काम करते हैं कि उन्हें क्या करना है।'
You may also like

आर्मेनिया ने भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने के समझौते से किया इनकार, रक्षा मंत्री ने कहा- ऐसा कोई इरादा नहीं

बीआईटी मेसरा के साहित्यिक उत्सव के समापन कार्यक्रम में छात्रों ने बांधा समां

दिल्ली में 7 नवंबर को होगी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा, इन रूटों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

वाणी कपूर, स्नेहा सिंह और अमनदीप ड्रॉल की वापसी, जयपुर में शुरू होगा हीरो विमेन्स प्रो गोल्फ टूर का 14वां चरण

स्वदेशी यात्री विमान की उड़ान कितनी दूर, रूस से क्यों है उम्मीद?




