अरशद अफ़ज़ाल खान, अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में एक अनोखी घटना होने जा रही है। हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत प्रेम दास, 30 अप्रैल को राम मंदिर जाएंगे। तीन सदियों यानी पिछले 300 साल में ऐसा पहली बार होगा जब हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी मंदिर परिसर से बाहर निकलेंगे। यह परंपरा पहले कभी भी नहीं टूटी थी।हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी को मंदिर परिसर के 52 बीघा क्षेत्र में ही रहना होता था। 18वीं शताब्दी में मंदिर की स्थापना के बाद से यह नियम था। मुख्य पुजारी को मुकदमे में स्थानीय अदालतों में भी पेश होने की अनुमति नहीं थी। इतिहास में ऐसे मौके आए हैं, जब अदालत पुजारी का बयान लेने मंदिर आई थी। लेकिन, इस बार यह परंपरा टूट रही है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सभी धार्मिक निकायों की सहमति से महंत प्रेम दास को राम मंदिर जाने की अनुमति मिल गई है। महंत प्रेम दास ने अपने जीवनकाल में राम मंदिर जाने की इच्छा व्यक्त की थी। निर्वाणी अखाड़ा के पंचों ने सर्वसम्मति से उन्हें अनुमति दे दी। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन महंत दास एक जुलूस में हनुमानगढ़ी से निकलेंगे। जुलूस में हाथी, ऊंट और घोड़े होंगे। नागा साधु, शिष्य, भक्त और स्थानीय व्यापारी भी जुलूस में शामिल होंगे। जुलूस सबसे पहले सरयू नदी के तट पर पहुंचेगा। निर्वाणी अखाड़ा के प्रमुख महंत रामकुमार दास ने बताया कि यहां महंत और नागा साधु स्नान करेंगे। इसके बाद जुलूस राम मंदिर के लिए रवाना होगा। महंत प्रेम दास का कहना है कि वे राम मंदिर जाकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना है। वे भगवान राम से प्रार्थना करेंगे कि वे सभी को आशीर्वाद दें। हनुमानगढ़ी का अयोध्या में बहुत महत्व है। यह अयोध्या के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है। माना जाता है कि हनुमान जी, भगवान राम के भक्त, शहर की रक्षा करते हैं। मंदिर के देवता को शहर का 'कोतवाल' माना जाता है। यह भी माना जाता है कि भगवान राम की पूजा करने से पहले हनुमान जी का आशीर्वाद लेना जरूरी है। "हनुमानगढ़ी को अयोध्या का संरक्षक माना जाता है क्योंकि इसका ऐतिहासिक महत्व है। यह अयोध्या के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है और यह माना जाता है कि हनुमान, भगवान राम के एक समर्पित सेवक, शहर की रक्षा करते हैं। मंदिर के देवता को 'कोतवाल' या शहर का अभिभावक माना जाता । और यह माना जाता है कि भगवान राम की पूजा करने से पहले हनुमान का आशीर्वाद लेना एक परंपरा है।
You may also like
भारत सरकार सख्त! दिल्ली में रह रहे 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने का आदेश..
घर में सांप घुस जाए तो घबराएं नहीं, रसोई में रखी इस चीज का छिड़काव करें, तुरंत भाग जाएगा ⤙
RBSE Result 2025: Rajasthan Board Class 10th, 12th Results Expected Soon at rajresults.nic.in
Bilawal Bhutto Zardari's Attitude Softened : बिलावल भुट्टो जरदारी की भी निकल गई हेकड़ी, अब बातचीत से समाधान की कही बात
दिल्ली व उत्तराखंड में एनसीईआरटी पुस्तकाें में भारी अंतर, अभिभावकाें ने किया विराेध