अगली ख़बर
Newszop

राजस्थान में एक और अग्निकांड! सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला मकान, एक शख़्स की मौत, दूसरा घायल

Send Push
जयपुर: राजस्थान में लगातार आगजनी की अप्रिय घटनाएं लोगों को झकझोर देने का काम कर रही है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने और जैसलमेर में बस अग्निकांड होने के बाद दिवाली से 1 दिन पूर्व दुखद घटना घटित हो गई।



ऐसे हुआ दर्दनाक हादसायहां जयपुर ग्रामीण क्षेत्र रेनवाल में रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर से ब्लास्ट होने से दर्दनाक हादसा हो गया। किशनगढ़ रेनवाल के पेट्रोल पंप फाटक के समीप शाम चार बजे घटित हुई इस घटना के दौरान तुरंत आग लग गई और एक दो मंजिला इमारत गिर गई। अचानक से बिल्डिंग गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई । वहीं दुर्घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है। घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद दो मंजिला इमारत धराशायी हो गई, इसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। इमारत गिरने के दौरान हुए हादसे की जांच जारी है।





कोटा और जैसलमेर में भी लगी आग रविवार को जयपुर के अलावा जैसलमेर के पोकरण और कोटा के गुमानपुरा बाजार में भी आग लगने की सूचना मिली। पोकरण के जोधपुर रोड स्थित एक नाश्ता हाउस में भी रविवार देर शाम भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में भी दहशत फैल गई है। घटना के बाद दमकल विभाग और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इधर कोटा के गुमानपुरा बाजार में दो दुकानों में भी आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है जांच जारी है।

Video

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें