Next Story
Newszop

फराह खान ने कुक दिलीप के साथ भेष बदलकर दिल्ली के जनपथ मार्केट में की शॉपिंग, नहीं पहचान पाया कोई

Send Push
फराह खान तो पहले से ही स्टार थीं और अब उन्होंने अपने कुक दिलीप को भी स्टार बना दिया है। फराह ने जब से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और कुकिंग व्लॉग्स बनाने लगीं, तबसे हर कोई दिलीप को भी जान गया है। दिलीप को भी सब पहचानते हैं। तभी तो फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ भेष बदलकर दिल्ली के जनपथ मार्केट में शॉपिंग करती नजर आईं। मजेदार बात यह है कि उन्हें कोई पहचान नहीं पाया।



'आईएएनएस' की रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान करीब 20 साल बाद दिल्ली के इस आइकॉनिक जनपथ मार्केट में आई थीं। उन्होंने स्ट्रीट शॉपिंग की। चूंकि भेष बदला हुआ था, इसलिए उन्हें और दिलीप को कोई पहचान भी नहीं पाया।



image

बेडशीट और डोरमेट खरीदती दिखीं फराह खान, कर रही थी मोल-भाव

फराह खान दुकानों पर जा-जाकर बेडशीट्स और डोरमेट्स के ढेर से अपने लिए खरीददारी कर रही थीं। इतनी बड़ी स्टार कोरियोग्राफर को यूं लोकल मार्केट में शॉपिंग करते देखना वाकई हैरान करने वाला था। जिस तरह फराह खान बारीकी से कपड़ा चेक कर रही थीं और मोल-भाव कर रही थीं, उसे देख मिडल क्लास परिवार के लोगों की याद आ गई। वरना कहां ही ऐसा होता होगा कि कोई सिलेब्रिटी एक लोकल मार्केट में भी मोल-भाव करे।





कुक दिलीप संग फराह खान का बॉन्ड, बताया था कहां मिला था दिलीप

फराह और उनके कुक दिलीप की बात करें, तो उनकी बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं। व्लॉग में जिस तरह से फराह और दिलीप एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं, वह लोगों को बेहद पसंद आता है। फराह जब अजय देवगन के घर गई थीं, तो उन्हें बताया था कि दिलीप उन्हें उनके बंगले के बाहर मिला था। तब दिलीप ने बताया था कि उनका भाई भोला अजय देवगन के यहां काम करता था और वह आते-जाते रहते थे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती अजय देवगन की मम्मी के साथ भी हो गई थी



कौन है फराह खान का कुक दिलीप?

वैसे दिलीप बिहार के दरभंगा के एक गांव के रहने वाले हैं। उनके बीवी-बच्चे और परिवार के बाकी लोग गांव में ही रहते हैं। दिलीप के बच्चे अब इंग्लिश मीडियम स्कूल में जाने लगे हैं, जिनका एडमिशन फराह खान ने करवाया है। एक बच्चे को फराह ने क्यूलिनरी स्किल्स का कोर्स करवाया है, जिसके बारे में फराह ने एक व्लॉग में बताया था।

Loving Newspoint? Download the app now