नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग ने 12 नगर पार्षदों के रिक्त पदों को भरने के लिए एमसीडी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अधिसूचना जारी होने और नामांकन शुरू होने की तिथि 3 नवंबर और मतदान की तिथि 30 नवंबर है। वहीं, मतगणना यानी काउंटिंग 3 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है।
इन 12 सीटों पर उपचुनाव दिल्ली में एमसीडी चुनाव
दिल्ली में उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम
पार्षद के सांसद-विधायक बनने के बाद कई सीटें खाली हुई थीं
बता दें कि शालीमार बाग-बी वार्ड से पहले पार्षद के रूप दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रही थीं। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, द्वारका-बी वार्ड भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद के रूप में निर्वाचित होने के बाद खाली हुआ था।
वहीं, फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई पार्षदों ने किस्मत आजमाई थी। इनमें से कुछ पार्षद विधायक बन गए। विधायक बनने के बाद उन्होंने नगर निगम के पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया। इस वजह से ये वार्ड खाली हो गए। अब इन खाली वार्डों में नए चुनाव कराए जाएंगे। यह चुनाव दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ लाएगा। बीजेपी और आप दोनों ही इन सीटों पर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी।
इन 12 सीटों पर उपचुनाव दिल्ली में एमसीडी चुनाव
Delhi Election Commission has announced the date of MCD By Polls to fill the vacancy of 12 Municipal Councillors
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Date of issue of notification and commencement of nominations is 3rd November and date of poll is 30th November. Counting will be held on 3rd December pic.twitter.com/grG5XzqWGr
दिल्ली में उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम
पार्षद के सांसद-विधायक बनने के बाद कई सीटें खाली हुई थीं
बता दें कि शालीमार बाग-बी वार्ड से पहले पार्षद के रूप दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रही थीं। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, द्वारका-बी वार्ड भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद के रूप में निर्वाचित होने के बाद खाली हुआ था।
वहीं, फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई पार्षदों ने किस्मत आजमाई थी। इनमें से कुछ पार्षद विधायक बन गए। विधायक बनने के बाद उन्होंने नगर निगम के पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया। इस वजह से ये वार्ड खाली हो गए। अब इन खाली वार्डों में नए चुनाव कराए जाएंगे। यह चुनाव दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ लाएगा। बीजेपी और आप दोनों ही इन सीटों पर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी।
You may also like

अमेरिका में OPT के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा! जॉब दिलाने का ऑफर देकर छात्रों के साथ हो रही लाखों की ठगी

बिहार की जनता को सीएम नीतीश और पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास पसंद : दयाशंकर सिंह

मण्डलायुक्त ने धान खरीद की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक, एक नवम्बर से शुरू होगी धान की खरीद

वाराणसी की देव दीपावली में इस बार दिखेगी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की झलक

जबलपुर : हाईकोर्ट ने प्रमोशन आरक्षण मामले में सरकार के जवाब पर जताया असंतोष




