NBT रिपोर्ट, नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमान गिल के साथ बुधवार एक अजीब वाकया हुआ जब वह एडिलेड शहर में शांति से टहल रहे थे। एक फैन के साथ सामान्य तौर पर किया गया उनका सौहार्दपूर्ण हैंडशेक चर्चा में आ गया जब फैन ने हाथ मिलाने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा डाला। यह क्षण कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर प्रशंसकों का ध्यान खींच लिया। गिल ने बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। इसकी बजाए उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षित राणा व कुछ अन्य प्लेयर्स के साथ शहर में टहलना चुना।
इस दौरान उनका सामना एक पाकिस्तानी फैन से हुआ फैन आया और पहले उनसे हाथ मिलाया, लेकिन तुरंत बाद उनके सामने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगा दिया। हालांकि गिल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह मौन रहे और आगे की ओर चलते रहे।
बोर्ड्स में फिर टकरावभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच आईसीसी की अगले महीने होने वाली बैठक में टकराव की स्थिति बन सकती है। वजह है कि पीसीबी प्रेजिडेंट मोहसिन नकवी एसीसी के प्रमुख के तौर पर व्यक्तिगत रूप से भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने के अपने रुख से पीछे नहीं हट रहे हैं।
बीसीसीआई और अन्य एसीसी सदस्य देशों को भेजे गए जवाब में नकवी ने जोर देकर कहा है कि वह 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह आयोजित करने के इच्छुक है, जहां बीसीसीआई का प्रतिनिधि और भारतीय टीम का कोई भी उपलब्ध खिलाड़ी उनसे ट्रोफी ले सकता है।
नकवी का यह जवाब बीसीसीआई द्वारा ट्रोफी विवाद पर एसीसी को लिखे गए पत्र के बाद आया है। बता दें कि भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता था। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 3 बार हराया था।
इस दौरान उनका सामना एक पाकिस्तानी फैन से हुआ फैन आया और पहले उनसे हाथ मिलाया, लेकिन तुरंत बाद उनके सामने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगा दिया। हालांकि गिल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह मौन रहे और आगे की ओर चलते रहे।
बोर्ड्स में फिर टकरावभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच आईसीसी की अगले महीने होने वाली बैठक में टकराव की स्थिति बन सकती है। वजह है कि पीसीबी प्रेजिडेंट मोहसिन नकवी एसीसी के प्रमुख के तौर पर व्यक्तिगत रूप से भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने के अपने रुख से पीछे नहीं हट रहे हैं।
A Pakistani fan met Shubman Gill on the road in Adelaide and shook hands with him, saying "Pakistan Zindabad."🤡
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 22, 2025
How shameless🤡 For Pakistanis, shaking hands with Indian people and players has now become a huge achievement.😭🙏 pic.twitter.com/yIq4i7ud9i
बीसीसीआई और अन्य एसीसी सदस्य देशों को भेजे गए जवाब में नकवी ने जोर देकर कहा है कि वह 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह आयोजित करने के इच्छुक है, जहां बीसीसीआई का प्रतिनिधि और भारतीय टीम का कोई भी उपलब्ध खिलाड़ी उनसे ट्रोफी ले सकता है।
नकवी का यह जवाब बीसीसीआई द्वारा ट्रोफी विवाद पर एसीसी को लिखे गए पत्र के बाद आया है। बता दें कि भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता था। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 3 बार हराया था।
You may also like
ऑनलाइन कंटेंट पर नियंत्रण के लिए 15 नवंबर से लागू होंगी नई गाइडलाइन
अकील अख्तर की मौत मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कोहनी के पास मिला सिरिंज का निशान
पिता को खोने का गम सबसे मुश्किल था, लेकिन इसी ने रणबीर और मेरे रिश्ते को और मजबूत किया,रिद्धिमा कपूर का दिल छू लेने वाला खुलासा
भाई दूज पर पूरे भारत में 22,000 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान: कैट
Box Office: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने 20वें दिन भी उड़ाया गर्दा, 'छावा' को दी धोबी-पछाड़, 'सनी संस्कारी...' धीमी