शादाब रिजवी, मुरादाबाद: उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से मुरादाबाद मंडल के 12 मजदूर बह गए थे। उनमें से दो बच्चों समेत सात के शव सुरक्षा और बचाव दल ने बरामद कर लिए थे। बुधवार को शव परिजन और दोनों प्रदेश के नुमाइंदे बुधवार को उनके पैतृक गांव मुरादाबाद के मुढ़िया जैन लेकर पहुंचे। मरने वालों में पांच एक ही परिवार के हैं। पांच अर्थी एक ही घर से जब उठीं तो पूरा गांव के लोग सिसक उठा। लोग मरने वालों के बारे में बात करते रहे। गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव में ज्यादातर घरों में चूल्हे नहीं जले। उत्तराखंड सरकार के अमले समेत यूपी सरकार की तरफ से मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल गांव में मौजूद रहे।
दो बच्चे भी बहेमुड़िया जैन गांव मुरादाबाद में जिला मुख्यालय से करीब 38 कलोमीटर दूर है। प्रशासन और परिजनों के मुताबिक मुड़िया जैन गांव के 12 लोग मंगलवार सुबह उत्तराखंड में बादल फटने से नदी में आई बाढ़ में बह गए थे। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। 12 में से अभी तक सात के शव सुरक्षा और बचाव दल बरामद कर चुका हैं। NDRF और SDRF की टीण बाकी लोगों को तलाश रही हैं। सभी लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे।
शवों को लेकर आई उत्तराखंड प्रशासन की टीम के सदस्यों के मुताबिक देहरादून में मंगलवार सुबह बादल फट गया। इससे विकास नगर में टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने बहाव तेज हो गया। तेज बहाव में मुरादाबाद के मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में बह गई थी।
कुल 14 लोग हुए थे लापताहादसे में मुरादाबाद के 12 और संभल जिले के 2 लोग बह गए। मुरादाबाद प्रशासन के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को दो दो लाख की मदद देने का ऐलान किया है। सीएम ने मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांव में ले जाकर अंतिम संस्कार कराने में मदद करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।
मुरादाबाद प्रशासन ने जारी की सूचीमुरादाबाद जिला प्रशासन ने देहरादून हादसे में जिले के मरने वालों की सूची जारी की है। इनमें मदन सैनी (45) नरेश (48), हरचरन (60), सोमवती (55), रीना (31) पत्नी होराम, किरन (35) पत्नी अमरपाल निवासी गांव मुढ़िया जैन सोनकपुर मुरादाबाद शामिल हैं। मुरादाबाद के लापता लोगों में राजकुमार पुत्र हरचरन, होराम पुत्र हरचरन,सुंदरी पत्नी मदनलाल निवासी मुढ़िया जैन सोनकपुर मुरादाबाद और मुरादाबाद के घायलों में अमरपाल (42) पुत्र गिरवर, अमन (7) पुत्र नरेश निवासी गांव मुढ़िया जैन, मुरादाबाद शामिल हैं।
दो बच्चे भी बहेमुड़िया जैन गांव मुरादाबाद में जिला मुख्यालय से करीब 38 कलोमीटर दूर है। प्रशासन और परिजनों के मुताबिक मुड़िया जैन गांव के 12 लोग मंगलवार सुबह उत्तराखंड में बादल फटने से नदी में आई बाढ़ में बह गए थे। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। 12 में से अभी तक सात के शव सुरक्षा और बचाव दल बरामद कर चुका हैं। NDRF और SDRF की टीण बाकी लोगों को तलाश रही हैं। सभी लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे।
शवों को लेकर आई उत्तराखंड प्रशासन की टीम के सदस्यों के मुताबिक देहरादून में मंगलवार सुबह बादल फट गया। इससे विकास नगर में टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने बहाव तेज हो गया। तेज बहाव में मुरादाबाद के मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में बह गई थी।
कुल 14 लोग हुए थे लापताहादसे में मुरादाबाद के 12 और संभल जिले के 2 लोग बह गए। मुरादाबाद प्रशासन के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को दो दो लाख की मदद देने का ऐलान किया है। सीएम ने मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांव में ले जाकर अंतिम संस्कार कराने में मदद करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।
मुरादाबाद प्रशासन ने जारी की सूचीमुरादाबाद जिला प्रशासन ने देहरादून हादसे में जिले के मरने वालों की सूची जारी की है। इनमें मदन सैनी (45) नरेश (48), हरचरन (60), सोमवती (55), रीना (31) पत्नी होराम, किरन (35) पत्नी अमरपाल निवासी गांव मुढ़िया जैन सोनकपुर मुरादाबाद शामिल हैं। मुरादाबाद के लापता लोगों में राजकुमार पुत्र हरचरन, होराम पुत्र हरचरन,सुंदरी पत्नी मदनलाल निवासी मुढ़िया जैन सोनकपुर मुरादाबाद और मुरादाबाद के घायलों में अमरपाल (42) पुत्र गिरवर, अमन (7) पुत्र नरेश निवासी गांव मुढ़िया जैन, मुरादाबाद शामिल हैं।
You may also like
Rise and Fall: पवन सिंह ने छोड़ा राइज एंड फॉल शो, जाते जाते कर गए ये बड़ा खुलासा
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा एक साथ बना सकते हैं 2 अनोखे World Record, ओमान के खिलाफ करना होगा ये कारनामा
इतिहास में पहली बार! राजस्थान में चुनाव तक 195 शहरी निकायों का संचालन करेंगे प्रशासक, जानें क्या होगा असर
आज के ही दिन युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में मचाया था गदर, स्टुअर्ट ब्राॅड को जड़े थे 6 गेंद पर 6 छक्के, देखें वीडियो
अमीषा पटेल का बड़ा राज खुला: शादी के प्रपोजल भेजते हैं लोग, लेकिन सिंगल रहने की ये है असली वजह!