Next Story
Newszop

आगे मरीज, पीछे लाठी-डंडे लेकर भागते डॉक्टर-कंपाउंडर... इलाज कराने गए पेशेंट घायल होकर थाने पहुंचे

Send Push
टीकमगढ़: जिला चिकित्सालय में मरीज और परिजन के पीछे डंडा लेकर दौड़ता डॉक्टर का कंपाउंडर और उसका सहयोगी, तमाशबीन लोगों का जमघट... यह नजारा है टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय का। जहां पर डॉक्टर योगेश यादव के परिजन हाथों में डंडा लेकर मरीज को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।





फरियादी के आवेदन पर दो पर मामला दर्ज

टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टरों के निवास पर आज मरीज और उसके परिजन के साथ डंडे से जमकर मारपीट की गई। इसके साथ ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फरियादी के आवेदन पर डॉक्टर के भाई और कंपाउंडर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।





क्या है पूरा मामला

टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टरों का निवास बना है। जहां पर एमडी डॉक्टर योगेश यादव निवास करते हैं। दोपहर के बाद वहां पर टीकमगढ़ शहर के रहने वाले अश्वनी रावत अपने मित्र को दिखाने के लिए पहुंचे। डॉक्टर को दिखाने के लिए उन्होंने अपना नंबर लिया, जो टीकमगढ़ शहर के न्यू बस स्टैंड के रहने वाले हैं। फरियादी अश्विनी रावत का कहना है कि उनका नंबर आठवां था लेकिन डॉक्टर के कंपाउंडर द्वारा उसको 28वां नंबर कर दिया गया। जब उन्होंने आपत्ति जताई तो कंपाउंड नीरज यादव और उनके भाई अनुज यादव डंडा लेकर आ गए और मारपीट करने लगे।





सभी मरीजों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा

उन्होंने सभी मरीजों के सामने दौड़ा-दौड़ा कर मारा जिससे उन्हें और उनके मित्र मरीज को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में किया गया है। इसके बाद फरियादी ने पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ पहुंचकर के आवेदन दिया और पुलिस को सीसीटीवी उपलब्ध कराए। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। उधर डॉक्टर योगेश यादव द्वारा भी पुलिस कोतवाली में आवेदन दिया गया है।





सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करते हैं यहां

टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय कैंपस में सभी सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करते हैं। जहां पर मरीजों की लंबी कतार लगती है। कई बार डॉक्टर के ऊपर जिला अस्पताल में इलाज न करने का भी आरोप लग चुका है। प्रशासन द्वारा भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिसके चलते यह घटना घटित हुई।

Loving Newspoint? Download the app now