Next Story
Newszop

वीकेंड का वार प्रोमो: घरवालों ने नीलम को कहा 'फॉलोअर' तो भोजपुरी हसीना के निकले आंसू, सलमान के सामने रो पड़ीं

Send Push
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान किसी की क्लास लगा रहे हैं तो किसी की तारीफ कर रहे हैं। बीते एपिसोड में उन्होंने सभी सदस्यों को रिएलिटी चेक दिया कि वो सही जा रहे हैं या गलत! अब रविवार को घर के अंदर एक टास्क होगा, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरि के सब्र का बांध टूट जाएगा और वो रो पड़ेंगी।



'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार के प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान घरवालों से कहते हैं कि हर कोई एक लीडर और एक फॉलोअर के लिए वोट करेगा।



देखिए 'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार का प्रोमो



अभिषेक का लिया गया नाम

कुनिका सदानंद ने अवेज दरबार का नाम लिया और कहा कि उनका कोई स्टैंड नहीं है। नीलम गिरि ने अभिषेक बजाज की फोटो फॉलोअर्स में चिपकाई और कहा कि ये हमेशा बुद्धू ही लगते हैं। अमल मलिक ने भी अभिषेक का नाम लिया और कहा कि उनका कोई स्टैंड नहीं है।



नीलम ने कहा- कुछ उन्हें टारगेट कर रहे हैं

अशनूर कौर ने नीलम का नाम लिया और कहा कि उनकी ऑरिजनल पर्सनैलिटी उठकर नहीं दिखी है। अभिषेक और अवेज ने भी नीलम का नाम लिया, जिसके बाद वो चिल्ला उठती हैं और कहती हैं, 'भेड़ चाल में चलना पहले बंद कर दो। वो सलमान के सामने कहती हैं कि ये लोग मुझे टारगेट करते हैं और हमेशा करेंगे।'



'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स

इस सीजन में घर के अंदर गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अमल मलिक, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, बसीर अली, नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट, नतालिया जेनोशेक और मृदुल तिवारी हैं।

Loving Newspoint? Download the app now