Next Story
Newszop

इस एक्ट्रेस की ठीक वैसे ही हुई मौत, जैसी आखिरी फिल्म में गई थी दिखाई, मां ने बयां किया था भयावह मंजर

Send Push
यह एक्ट्रेस साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार थी। बहुत ही कम उम्र में इसने अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली थी। सिर्फ छह साल के करियर में इसने 25 फिल्में कर ली थीं और इसे साउथ की अगली सुपरस्टार माना जा रहा था। मात्र 15 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस ने नेशनल अवॉर्ड भी जीत लिया था और कई बड़े एक्टर्स-डायरेक्टर्स संग काम किया...पर किसी ने सोचा भी नहीं था कि जरा सी उम्र में इसकी मौत हो जाएगी। करियर से लेकर निजी जिंदगी के लिए हसीन सपने देखने वाली इस एक्ट्रेस की 21 साल की उम्र में बेहद दर्दनाक मौत हुई। बताया जाता है कि मौत वैसी थी, जैसी इस एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म में दिखाई गई थी।



इस एक्ट्रेस ने 14 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू किया था। इसका मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम था। इसकी मां जानी-मानी डांसर श्रीदेवी उन्नी हैं, जो मोहिनीअट्टम डांस में पारंगत हैं और मलयालम सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस भी हैं। वहीं पिता एक बिजनेसमैन रहे हैं।



मोनिशा उन्नी....14 साल की उम्र में डेब्यू, 15 की उम्र में नेशनल अवॉर्ड

जिस एक्ट्रेस की यहां बात हो रही है, उसका नाम है मोनिशा उन्नी। मोनिशा ने जहां 5 साल की उम्र से डांस सीखना शुरू कर दिया था, वहीं 14 साल की उम्र में शॉर्ट फिल्म 'भव्या' में काम किया था। इस फिल्म में मोनिशा की एक्टिंग देख डायरेक्टर एम.टी. वासुदेवन नायर ने उन्हें अपनी क्लासिक फिल्म 'नक्काक्षथंगल' में साइन कर लिया। इस फिल्म के लिए मोनिशा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। तब वह सिर्फ 15 साल की थीं और नेशनल अवॉर्ड पाने वाली सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस बनीं।



image

बैक-टू-बैक हिट फिल्में, बड़े डायरेक्टर्स संग काम

इसके बाद मोनिशा उन्नी ने बैक-टू-बैक कई फिल्में कीं, जो हिट रहीं। उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। प्रियदर्शन से लेकर हरिहरन और कमल तक, कई बड़े डायरेक्टर्स ने मोनिशा उन्नी को अपनी फिल्मों में लिया। मोनिशा को आज भी 'आर्यन', 'अधिपन', 'कुरुप्पिन्टे कनक्कु पुस्ताकोम', 'पेरुमथाचन' और 'कदावु' जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। मोनिशा ने तमिल सिनेमा में भी अपनी धाक जमा ली थी।





अगली सुपरस्टार मानी जा रही थीं मोनिशा, तभी मौत ने मारा झपट्टा

मोनिशा उन्नी फीमेल सुपरस्टार बनने की राह पर निकल चुकी थीं। बहुत से मेकर्स उन्हें नई सुपरस्टार मानने भी लगे थे, पर उसी दौरान उन पर मौत ने झपट्टा मार दिया। साल 1992 में मोनिशा उन्नी की एक कार एक्सीडेंट में भयानक मौत हो गई। वह उस समय 22 साल की थीं। उस वक्त मोनिशा मलयालम फिल्म 'चेप्पादिविद्या' में काम कर रही थीं। मोनिशा कार में मां के साथ थीं और वह केरल में बस से टकरा गई।



image

मौत वैसे ही हुई, जैसी मोनिशा की आखिरी रिलीज फिल्म में दिखाई गई

बताया जाता है कि मोनिशा उन्नी कार में पिछली सीट पर सोई हुई थीं। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया। मोनिशा की मौत को लेकर जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी और भयावह थी, वो यह कि उनकी मौत वैसे ही हुई, जैसे उनकी एक फिल्म में दिखाया गया। दरअसल मोनिशा उन्नी की मौत से पहले रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म 'उन्नई नेनाचेन पट्टू पडिचेन' में एक सीन में उनके किरदार की मौत दिखाई गई। मोनिशा की मौत असल जिंदगी में ठीक वैसे ही हुई, जैसे इस फिल्म में दिखाया गया था।



मोनिशा उन्नी की मां ने बताया था क्या हुआ था उस दिन

जिस हादसे में बेटी मोनिशा उन्नी की जान गई, उसे लेकर श्रीदेवी उन्नी ने 'मनोरमा ऑनलाइन' से कहा था, 'हम तिरुवनंतपुरम से सुबह की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे। सड़क एकदम क्लियर थी। हालांकि, मैंने देखा कि सामने से आ रही गाड़ियों की हेडलाइट हमारे ड्राइवर के चेहरे पर पड़ रही थी। मैं उससे बातें करती रही ताकि उसे नींद न आए। मेरी बेटी पिछली सीट पर सो रही थी।'



सुबह के 6 बजे, धुंध छाई थी और तभी...

उन्होंने आगे कहा था, 'सुबह के करीब 6 बजे थे और बाहर धुंध छाई हुई थी। मुझे एक बस की रोशनी दिखाई दे रही थी जो हमें ओवरटेक कर रही थी। लेकिन अचानक वह हमारी कार से टकरा गई। मुझे लगता है कि हमारा ड्राइवर एक पल के लिए झपकी ले गया होगा, हालांकि मुझे पक्का नहीं पता। हम बातें कर रहे थे कि तभी बस हमारी कार से टकरा गई। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैं उछलकर बाहर गिर गई, और कार पलट गई।'

Loving Newspoint? Download the app now