Next Story
Newszop

फॉर्मूला मिल्क देते वक्त कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 1 बड़ी गलती? बच्चे को जीरो मिलेगा न्यूट्रीशन, मेहनत की कमाई भी जाएगी बर्बाद

Send Push

वैसे तो नवजात शिशुओं के ल‍िए मां का दूध ही सबसे बेहतर माना जाता है। लेकिन कुछ कंडीशन में जब मां ऐसा करने में असमर्थ होती हैं, तो डॉक्टर्स बच्‍चे को फॉर्मूला मिल्क देने की सलाह देते हैं। हालांकि‍ न्‍यू पैरेंट्स इस फॉर्मूला म‍िल्‍क को तैयार करने या स्‍टोर करने में कुछ ऐसी गलत‍ियां कर बैठते हैं, ज‍िसकी वजह से न्‍यूट्रीशन जीरो हो जाता है।


ऐसे में बच्‍चों को पोषण नहीं म‍िल पाता है। साथ ही पैरेंट्स की कमाई भी बर्बाद हो जाती है। इसल‍िए आइए बच्‍चों की डॉक्‍टर न‍िमि‍षा अरोड़ा से समझते हैं क‍ि फॉर्मूला म‍िल्‍क स्‍टोर करने और बच्‍चे को देने का सही तरीका क्‍या है।

सभी तस्‍वीरें- सांकेत‍िक


फॉर्मूला मि‍ल्‍क क‍ितनी देर तक कर सकते हैं स्‍टोर ? image

पीडियाट्रिशयन डॉक्‍टर न‍िम‍िषा अरोड़ा कहती हैं क‍ि फॉर्मूला मि‍ल्‍क बनाने के बाद क‍ितनी देर तक उसको स्‍टोर करके रख सकते हैं, यह एक ऐसा सवाल है, जो ज्‍यादातर पैरेंट्स मुझसे पूछते हैं।


फ्रि‍ज में फॉर्मूला म‍िल्‍क 24 घंटे तक रख सकते हैं image

डॉक्‍टर कहती हैं क‍ि अगर आपने एडवांस में फॉर्मूला म‍िल्‍क बना ल‍िया है, तो फि‍र आप इसे फ्रि‍ज में 24 घंटे के ल‍िए रख सकते हैं। लेक‍िन अगर, आपने से उसे फ्रि‍ज न‍िकाल ल‍िया है और फि‍र इसे गर्म कर ल‍िया है, तो फि‍र आपको 1 घंटे के भीतर यूज करना होगा।


1 घंटे के अंदर करना होगा यूज image

एक्‍सपर्ट आगे कहती हैं क‍ि अगर आपने एक बार फॉर्मूला म‍िल्‍क को बना दि‍या है और बच्‍चे ने उसे पीना शुरू कर द‍िया है, तो फि‍र उसे 1 घंटे के अंदर यूज करना है। हालांक‍ि, अगर बेबी ने पीना शुरू नहीं क‍िया है तो फ‍िर उसे रूम के टेंपरेचर पर आप दो घंटे तक यूज कर सकते हैं।


क्‍या आप बेबी प्‍लान कर रही हैं ?


नहीं कर सकते रीयूज image

डॉक्‍टर बताती हैं क‍ि फ्रि‍ज से न‍िकले हुए मि‍ल्‍क को एक घंटे के बाद न तो रीयूज कर सकते हैं और न दोबारा गर्म कर सकते हैं। साथ ही ब्रेस्‍ट मि‍ल्‍क की तरह आप फॉर्मूला म‍िल्‍क को फ्रीज नहीं कर सकते हैं, वरना उसका न्‍यूट्रीश‍ियन और टेक्‍चर ब्रेकडाउन हो जाता है।


यहां देखें पूरा वीड‍ियो


3 से चार सप्‍ताह कर करना चाह‍िए यूज image

बच्‍चों की डॉक्‍टर कहती हैं क‍ि साथ ही पैरेंट्स को म‍िल्‍क का बॉक्‍स ओपन करने के बाद आप यह भी ध्‍यान दें क‍ि उसकी एक्‍सपायरी डेट तक नहीं यूज कर सकते हैं। हर ड‍िब्‍बे के पीछे ल‍िखा होता है और ज्‍यादातर सभी फॉर्मूला म‍िल्‍क ओपन होने के बाद स‍िर्फ और स‍िर्फ 3 से चार वीक तक ही इस्‍तेमाल हो सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now