अगली ख़बर
Newszop

मंदिर के चबूतरे की खुदाई में निकला जेवर से भरा पीतल का गिलास, फर्रुखाबाद के इस गांव में मच गई लूट

Send Push
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में मंदिर के चबूतरे की खुदाई का काम चल रहा था। मजदूर फावड़ा लेकर काम में जुटे हुए थे। इस बीच जमीन के नीचे फावड़ा लगते ही टन की आवाज आई। लगा फावड़ा किसी धातु से टकराया है। मजदूरों ने जब साफ सफाई की तो उनको पीतल का गिलास नजर आया। इस गिलास में सोने के जेवरात भरे हुए थे। आभूषण देखते ही वहां गांव वालों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते लूट मच गई। जिसको जितना आभूषण मिला, लेकर भाग निकला। यह घटना कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर इलाके की है।

इस बीच, किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने जमीन मालिक के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाते हुए पुलिस को भरमाने का प्रयास किया। उन लोगों ने बरामद सोने पर दावा किया पर पुलिस के आगे एक ना चली। पुलिस ने गांव वालों से लूटा गया सोना बरामद कर लिया है। कुछ ग्रामीणों ने अभी सोना वापस नहीं किया है। उनकी तलाश चल रही है।

कई गांव वालों ने नहीं वापस किए आभूषण कमालगंज थाने की पुलिस अब पूरी घटना की जांच में जुटी है। पुलिसकर्मी उन ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने लूटा हुआ सोना वापस नहीं किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि खुदाई के दौरान निकला सोना किसका है। साथ ही जमीन के मालिक से भी पूछताछ कर रही है। पूरे इलाके में जमीन से सोने के जेवरात मिलने की चर्चा जोरों पर रही है। ग्रामीण इस बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें