सर्दियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बंद हो जाता है। लेकिन अगर इसे ठीक से कवर न किया जाए, तो 6 महीने बाद गर्मी में यह खराब हो सकता है। धूल, नमी और बारिश से AC के पार्ट्स खराब हो जाते हैं। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान टिप्स फॉलो करके आप इसे लंबे समय तक AC को टनाटन चला सकते हैं। इन स्टेप्स से न सिर्फ AC की उम्र बढ़ेगी, बल्कि अगले सीजन में सर्विसिंग का खर्च भी कम होगा। आइए जानते हैं AC को कैसे कवर करना है और इसे कवर करते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पॉलिथिन से पैक नहीं करेंAC को जब भी पैक करना हो, तो इसे भूलकर भी पॉलिथिन या इससे बने हुए कवर से ना ढकें। यदि आपने ऐसा किया तो कंडेंसर यूनिट में फंगस, जंग या कीड़े लगने का खतरा हो सकता है। AC को ऐसे कवर से ढकना जरूरी है जिससे थोड़ी-बहुत हवा भी पास होती रहे।
प्लाई का कवर बनवा लेंयदि खुली दीवार पर AC मशीन लगी हुई है, तो उसके ऊपर प्लाई का कवर बनवा लें। ताकि आपको कोई दूसरा कवर डालने की जरूरत भी ना हो और पानी या बर्फ से भी इसकी सुरक्षा हो जाए।
बाजार से मिलने वाले कवर पर भरोसा ना करेंलोग अक्सर बाजार में मिलने वाले कवर से ही AC को ढक देते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ना तो इनकी क्वालिटी अच्छी होती है और ना ही ये AC को ठीक से सुरक्षित करते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि AC को कवर करने के लिए चारों और लकड़ी का कवर बना लेना चाहिए। इससे नमी नहीं बनेगी, धूल नहीं जाएगी और हवा भी पास होती रहेगी।
बीच-बीच में सफाई भी जरूरीयदि आप सर्दियों में AC को कवर कर रहे हैं, तो सीधे इसे 6 महीने बाद नहीं उतारें। बीच-बीच में इसकी सफाई करते रहें, ताकि धूल हट जाए और ज्यादा गंदगी ना जमा हो।
कवर UV रेजिस्टेंट होना चाहिएयदि AC बाहर की धूप में है, तो कवर UV रेजिस्टेंट होना चाहिए। इससे AC का रंग धूप में उड़ेगा नहीं। जब आप इसे दोबारा खोलेंगे तो इसका कलर ठीक वैसा ही मिलेगा, जैसा आपने छोड़ा था।
पॉलिथिन से पैक नहीं करेंAC को जब भी पैक करना हो, तो इसे भूलकर भी पॉलिथिन या इससे बने हुए कवर से ना ढकें। यदि आपने ऐसा किया तो कंडेंसर यूनिट में फंगस, जंग या कीड़े लगने का खतरा हो सकता है। AC को ऐसे कवर से ढकना जरूरी है जिससे थोड़ी-बहुत हवा भी पास होती रहे।
प्लाई का कवर बनवा लेंयदि खुली दीवार पर AC मशीन लगी हुई है, तो उसके ऊपर प्लाई का कवर बनवा लें। ताकि आपको कोई दूसरा कवर डालने की जरूरत भी ना हो और पानी या बर्फ से भी इसकी सुरक्षा हो जाए।
बाजार से मिलने वाले कवर पर भरोसा ना करेंलोग अक्सर बाजार में मिलने वाले कवर से ही AC को ढक देते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ना तो इनकी क्वालिटी अच्छी होती है और ना ही ये AC को ठीक से सुरक्षित करते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि AC को कवर करने के लिए चारों और लकड़ी का कवर बना लेना चाहिए। इससे नमी नहीं बनेगी, धूल नहीं जाएगी और हवा भी पास होती रहेगी।
बीच-बीच में सफाई भी जरूरीयदि आप सर्दियों में AC को कवर कर रहे हैं, तो सीधे इसे 6 महीने बाद नहीं उतारें। बीच-बीच में इसकी सफाई करते रहें, ताकि धूल हट जाए और ज्यादा गंदगी ना जमा हो।
कवर UV रेजिस्टेंट होना चाहिएयदि AC बाहर की धूप में है, तो कवर UV रेजिस्टेंट होना चाहिए। इससे AC का रंग धूप में उड़ेगा नहीं। जब आप इसे दोबारा खोलेंगे तो इसका कलर ठीक वैसा ही मिलेगा, जैसा आपने छोड़ा था।
You may also like

बिहार चुनाव में 'आसमान से जंग': प्रचार के लिए 15 हेलीकॉप्टर बुक, रोज उड़ रहे 12 से 13; NDA की हवाई ताकत सबसे ज़्यादा

US-China: दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप, दोनों के बीच होगी...

CBSE CTET: 132 शहर…20 भाषाओं में होगी परीक्षा, पेपर-1 और पेपर-2 के लिए अलग-अलग है योग्यता

क्या आपने कभी ट्रक के पीछे लटकते हुए फटे हुए चप्पल` देखे हैं? यह सिर्फ अंधविश्वास नहीं है, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है!

दिन भर उछल-कूद करता बच्चा? जानें क्या ये सिर्फ शरारत है या कोई सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम का है लक्षण




