कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक इंस्पेक्टर पर एक व्यक्ति को जमकर गालियां बकने का आरोप लगा है। कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा अपने नौकर को गालियां देने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महज सवा दो मिनट की बातचीत में इंस्पेक्टर ने नौकर को 47 बार गालियां दीं। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी के आदेश पर जांच बैठा दी गई है। एनबीटी ऑनलाइन इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्या है मामला?सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में कानपुर के सचेंडी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह अपने नौकर पर गालियों की बौछार करते सुनाई देते हैं। वह मोबाइल चोरी को लेकर बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान वह लगातार अपशब्दों और धमकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इंस्पेक्टर ने नौकर को धमकाते हुए कहा कि तेरा जिंदा रहना मुश्किल कर दूंगा।इस पूरे मामले में पीड़ित का बयान सामने आया है। हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर के रहने वाले गया प्रसाद ने सचेंडी इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। गया प्रसाद का कहना है कि सचेंडी इलाके के लाल शाहपुरवा निवासी राम किशोर सेंगर ने उसे सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के यहां काम पर रखवाया था। पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोपपीड़ित गया प्रसाद का कहना है कि शुरुआत में उसे उसे वर्दी धोने और खाना पकाने के लिए रखने की बात हुई थी। उसने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने वर्दी धोने और खाना पकवाने के साथ ही झाड़ू-पोछा, बर्तन, जूते और अंडरवियर तक साफ करवाना शुरू कर दिया। इंकार करने पर इंस्पेक्टर के गाली-गलौच का आरोप लगाया।गया प्रसाद ने इस स्थिति को देखते हुए बिना बताए काम छोड़ दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने राम किशोर को थाने बुलवाया। उसके जरिए गया प्रसाद को फोन करवाया। फोन पर बात करते समय इंस्पेक्टर भड़क गए। कॉल पर ही भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।इंस्पेक्टर की गाली देने का क्रम ऐसा था कि महज सवा दो मिनट में उन्होंने 47 गालियां दे दी। गया प्रसाद को उन्होंने कमर तोड़ने की भी धमकी दी। इस दौरान इंस्पेक्टर चिल्लाते रहे। इंस्पेक्टर से हुई बातचीत के ऑडियो को पीड़ित ने रेकॉर्ड कर लिया। कमिश्नर से की शिकायतगया प्रसाद ने इंस्पेक्टर की गालीबाजी मामले की शिकायत कानपुर पुलिस कमिश्नर से की। इस मामले में सचेंडी इंस्पेक्टर का कहना है कि गया प्रसाद हमारे यहां काम करता था। काफी समय पहले काम छोड़ दिया था। अब वह कॉल में मेरी आवाज क्यों बता रहा है, इसको लेकर मैं भी आश्चर्यचकित हूं। वहीं, एसीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने कहा कि इंस्पेक्टर से बातचीत का ऑडियो संज्ञान में आया है। एसीपी ने कहा कि कॉल रिकॉर्ड की जांच कराई जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया है कि उन्होंने अपने मोबाइल से किसी से बात नहीं की। जांच में अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
You may also like
दाढ़ी-बाल हफ्ते में किस दिन कटवाने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, बनता है अकाल मृत्यु का योग ∘∘
पत्नी लाख कहे फिर भी सगे भाई के साथ कभी न करें ये 3 काम.. एहसास होने पर खुद को नहीं कर पाएंगे माफ ∘∘
आज का अंक ज्योतिष 21 अप्रैल 2025 : मूलांक 3 वाले लोगों को नए विचारों से मिलेगा आर्थिक लाभ, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
आज का मेष राशिफल, 21 अप्रैल 2025 : नाप-तोलकर बोलने से होगा लाभ, जीवनसाथी के साथ हो सकती है अनबन
Chanakya Niti: जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग. ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना ∘∘