विशाल वर्मा, बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार की देर रात की है। यहां की शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पेदी स्थित नगीना रोड पर वीकेआईटी कॉलेज के पास सड़क हादसा हुआ। माना जा रहा है कि वाहन चालक ने अचानक सड़क पर आए एक नीलगाय को बचाने के चक्कर में ब्रेक मारा, जिसके कारण तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं, जानकारी के अनुसार, शिवांग (24), देवांश (22), आदित्य (23), आर्यन (21), शिवम (25) और विशु (24) नामक छह युवक बुधवार शाम कोतवाली देहात क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। देर रात करीब 1:30 बजे ये सभी बिजनौर लौट रहे थे। तभी नगीना रोड पर वीकेआईटी कॉलेज के पास अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई। चालक ने उसे बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगाया, लेकिन गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायलइस हादसे में सभी 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से देवांश और शिवांग की हालत अधिक गंभीर थी, इसलिए उन्हें मेरठ के एक बेहतर अस्पताल में रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। अन्य चार युवकों का इलाज जारी है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों में शोक की लहरदो युवकों की अचानक हुई मौत से उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में शिवांग आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला था, जबकि देवांश सलमाबाद निवासी था। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच कर रही है।
You may also like
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने अपना पद छोड़ा
केदारनाथ धाम में पंचमुखी डोली का आगमन, श्रद्धालुओं में भक्ति का सैलाब!
सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, सिर्फ 11 गेंदों में सूर्या ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड!
नेपाल में एक महीने से चल रही शिक्षक हड़ताल खत्म
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य से पर्दा, वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब 〥