Next Story
Newszop

यूपी का मौसम 18 अगस्त 2025: मॉनसून पड़ा कमजोर, भीषण गर्मी का दौर जारी, 22 अगस्त से मिल सकती है राहत

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 18 अगस्‍त 2025: उत्तर प्रदेश में मौसमी परिस्थितियों ने अचानक करवट ले ली है। मॉनसून के कमजोर पड़ने के चलते प्रदेश भर में गरमी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन में तेज धूप के साथ तापमान लगातार बढ़ रहा है और रात के समय भी चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।



मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 72 घंटों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। 18 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।



19 और 20 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है। वहीं 21 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।



मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्नदाब क्षेत्रों के कारण मॉनसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति से काफी दक्षिण की ओर चली गई है। इसके साथ ही प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है। इसी कारण अगले 3-4 दिनों तक मॉनसूनी गतिविधियां कमजोर बनी रहेंगी।



हालांकि, पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में थंडरस्टॉर्म के साथ हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं, लेकिन 20 अगस्त तक किसी प्रभावी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 और 23 अगस्त से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है और इन दो दिनों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने फिलहाल अगले चार दिनों के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है।

Loving Newspoint? Download the app now