अगली ख़बर
Newszop

'बच के रहना रे बाबा..': ट्रंप को लेकर पीएम मोदी पर कांग्रेस का तंज, आसियान समिट को लेकर किया बड़ा दावा

Send Push
नई दिल्ली: गुरुवार को जैसे ही यह साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान शिखर सम्मेलन (ASEAN summit) में शामिल होने के बदले इसे वर्चुअली संबोधित करेंगे, कांग्रेस ने उनपर यह तंज कसा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से बचना चाह रहे हैं। यह सम्मेलन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होने वाला है। पीएम मोदी ने खुद एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह साफ किया है कि वह वर्चुअली इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले ऐसी संभावनाएं जताई गई थीं कि बिहार विधानसभा चुनाव की व्यस्तता की वजह से वह आसियान शिखर सम्मेलन में नहीं जाएंगे।

'राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते'
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है, 'पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर सम्मेलन में जाएंगे या नहीं? अब यह लगभग तय हो गया है कि प्रधानमंत्री वहां नहीं जाएंगे। इसका मतलब है कि विश्व के कई नेताओं से गले मिलने, फोटो खिंचवाने और खुद को विश्वगुरु बताने के कई मौके हाथ से निकल गए।...' कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'पीएम मोदी के वहां नहीं जाने की वजह साफ है, वे राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते, जो वहां पर मौजूद होंगे। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी वजह से ठुकरा दिया था।...'

'बच के रहना रे बाबा, बच के रहना'

जयराम रमेश ने एक पुराने बॉलीवुड गाने की लाइन लिखते हुए साफ दावा किया पीएम मोदी को लगता है कि ट्रंप जिस तरह की बातें करते आए हैं, वैसे में उनके सामने होना जोखिम से खाली नहीं होगा। उनके मुताबिक, 'सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ में संदेश पोस्ट करना एक बात है, लेकिन उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने होना, जिसने 53 बार ऑपरेशन सिंदूर रोकने का दावा किया है और पांच बार यह कहा है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा किया है, यह दूसरी बात है। यह उनके लिए काफी जोखिम भरा है। प्रधानमंत्री शायद अब उस पुराने हिट बॉलीवुड गाने को याद कर रहे होंगे- बच के रहना रे बाबा, बच के रहना।'

आसियान में वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी

इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में बताया, 'मेरे प्रिय मित्र मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से अच्छी चर्चा हुई। मलेशिया की आसियान चेयरमैनशिप पर उन्हें बधाई दी और आने वाले समिट की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं। आसियान-भारत समिट में वर्चुअली शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने को लेकर उत्सुक हूं।' कुआलालंपुर में इस साल 26 से 28 अक्टूबर तक 47वां आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें