अगली ख़बर
Newszop

टाइम्स इंटरनेट ने प्रेगाटिप्स किया लॉन्च -मॉडर्न पेरेंटहुड के लिए एक डिजिटल गाइड

Send Push
द टाइम्स ग्रुप के डिजिटल डिवीजन, टाइम्स इंटरनेट ने प्रेगाटिप्स के लॉन्च की घोषणा की है। यह माता-पिता बनने के सफर से जुड़े हर चरण के बारे में विशेषज्ञ प्रमाणित सलाह प्रदान करने वाला एक डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म है। यहां पर प्री-कंसेप्शन से लेकर प्रेग्नेंसी, पेरेंटहुड, पोस्टपार्टम और बचपन के शुरुआती वर्षों के हर पहलू के बारे में जानकारी मिलती है। यह प्लेटफॉर्म पेरेंट्स बन चुके और आने वाले समय में पेरेंट्स बनने जा रहे लोगों को भारतीय संस्कृति के मुताबिक विश्वसनीय और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करता है।
(Image- I stock सांकेत‍िक तस्‍वीर )

प्रेगाटिप्स; प्रजनन क्षमता, गर्भावस्था, पोस्टपार्टम, शिशु के विकास और छोटे बच्चे के विकास के महत्वपूर्ण पड़ावों के बारे में व्यापक और संपूर्ण जानकारी व संसाधन प्रदान करता है। इस वेबसाइट पर अपने-अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा चिकित्सकीय रूप से समीक्षा किए गए लेख और ई-बुक्स, हेल्थ और वेलनेस ट्रैकर्स मौजूद हैं। साथ में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक मजबूत और मॉडरेटर समीक्षित सोशल मीडिया कम्युनिटी भी उपलब्ध है। प्रेगाटिप्स का उद्देश्य गर्भावस्था और पेरेंटहुड के हर चरण को दूसरों के लिए सीधा और सरल बनाना है।



लॉन्च के मौके पर टाइम्स इंटरनेट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'प्रेगाटिप्स को इस उद्देश्य के साथ लॉन्च किया गया है कि सभी कपल्स को उनके जीवन के सबसे संवेदनशील समय में सटीक, सरल, सुलभ और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके। इस मंच का उद्देश्य उनके माता-पिता बनने की यात्रा के हर कदम और हर पड़ाव पर मदद व सहयोग प्रदान करना है।'


प्रेगाटिप्स की प्रमुख विशेषताएं हैं-
-चिकित्सकों, न्यूट्रिशनिस्ट और पेरेंटिंग स्पेशियलिस्ट द्वारा समीक्षा की गई हर सामग्री
-इंटरैक्टिव हेल्थ और वेलनेस ट्रैकर्स
-भारतीय लोगों की आदतों और जीवनशैली के मुताबिक व्यावहारिक व डॉक्टर-अप्रूव्ड टिप्स

प्रेगाटिप्स, टाइम्स इंटरनेट के हेल्थ और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है, जिसका विस्तार लगातार हो रहा है। यह कंपनी के उस नजरिए के मुताबिक काम करता है, जिसका लक्ष्य यूजर्स को जानकारी देकर सशक्त बनाने वाले डिजिटल एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाना है। ज्यादा से ज्यादा भारतीय माता-पिता विश्वसनीय स्वास्थ्य सलाह के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं, ऐसे में प्रेगाटिप्स ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी में एक्सपर्ट के सपोर्ट की कमी को भरता है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें