नोएडा: पेंशनर्स अब अपना जीवित प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। शासन ने उनकी सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की है।jeevanpraman.gov.in के जरिये वे अपना प्रमाणपत्र कोषागार को ऑनलाइन भेज सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में आधार फेस और जीवन प्रमाण ऐप इंस्टॉल कर मोवाइल से भी प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते है। सहायक भविष्य निधि आयुक्त के अनुसार, जिले में कुल 22 हजार
पेंशनधारक है।
कोषागार से पेंशन लेने के लिए हर साल जीवित प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। इसे समय से जमा न होने पर पेंशन रुक सकती है। मुख्य कोषाधिकारी के मुताबिक, जो लोग उपस्थित होकर प्रमाणपत्र जमा करना चाहते है, उनको पेंशन आदेश, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा।नजदीकी डाकघर या जनसेवा केंद्र पर जाकर भी बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद प्रमाणपत्र जमा किया जा सकता है।
पोर्टल पर ले सकते हैं जानकारी
नवंबर और दिसंबर में पेंशन लेने वाले जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषवाणी पोर्टल koshvani. up.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं। मुख्य कोषाधिकारी के मुताबिक, पोर्टल पर पेंशनर कॉर्नर में जाकर पेंशन भुगतान विवरण पर क्लिक करें, कोषागार चुनें, बैंक खाता नंबर और अंक परीक्षण भरकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पेंशनधारक है।
कोषागार से पेंशन लेने के लिए हर साल जीवित प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। इसे समय से जमा न होने पर पेंशन रुक सकती है। मुख्य कोषाधिकारी के मुताबिक, जो लोग उपस्थित होकर प्रमाणपत्र जमा करना चाहते है, उनको पेंशन आदेश, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा।नजदीकी डाकघर या जनसेवा केंद्र पर जाकर भी बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद प्रमाणपत्र जमा किया जा सकता है।
पोर्टल पर ले सकते हैं जानकारी
नवंबर और दिसंबर में पेंशन लेने वाले जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषवाणी पोर्टल koshvani. up.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं। मुख्य कोषाधिकारी के मुताबिक, पोर्टल पर पेंशनर कॉर्नर में जाकर पेंशन भुगतान विवरण पर क्लिक करें, कोषागार चुनें, बैंक खाता नंबर और अंक परीक्षण भरकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
You may also like

मिशन 2027: 403 विधानसभा क्षेत्रों को मथेगी भाजपा, हर गांव-गली तक पहुंचने की कोशिश, जान लीजिए प्लान

AI कब तक हो जाएगा इंसानों जितना होशियार? एक्सपर्ट्स ने बता दी ऐसी-ऐसी बातें जो आंखे खोल देंगी

बहू नेˈ अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को﹒

प्रधानमंत्री मोदी ने NALSA के 30 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई, बोले न्याय प्रणाली को और सुलभ बनाने में होगा नया संकल्प

Dhirendra Krishna Shastri: हिंदू राष्ट्र…सनातन…लव जिहाद…, जानिए बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थकों को दिलाई और किनकी शपथ?




