पटना: पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते के उल्लंघन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतीय सेना के शौर्य और देश के नेतृत्व की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी सेना पर गर्व है और पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा है। पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि चाहे युद्ध हो या शांति समझौता, भारत अपनी ताकत के बल पर खड़ा है। उसकी ताकत को पूरी दुनिया ने देखा है। पप्पू यादव के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवारवहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत किसी बाहरी दबाव से नहीं, बल्कि अपने शौर्य और आत्मबल से चलता है। उन्होंने दोहराया कि सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश को गर्व है। बता दें, पप्पू यादव ने कहा था कि जो देश अमेरिका के ट्वीट पर चले, वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इंदिरा गांधी के पोस्टर पर भी दी प्रतिक्रियापटना में लगे 'इंदिरा जैसा कोई नहीं' पोस्टर पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन पोस्टर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। भारत ने सेना को खुली छूट दी है। और पूरी दुनिया ने उसकी ताकत को देखा है। भारत अपनी ताकत से आगे बढ़ रहा: गिरिराजगिरिराज सिंह ने विपक्ष के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत न तो किसी के इशारे पर चलता है, न ही किसी के सहारे। देश अपने दम पर आगे बढ़ रहा है और इसमें सबसे बड़ा योगदान सेना और मजबूत नेतृत्व का है।
You may also like
जेठ माह के हर मंगलवार पर करें ये जाप, सब दुख हरेंगे पवन पुत्र हनुमान
भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, भारत-पाक तनाव कम होने से सेंसेक्स 1900 अंक से पार
देहरादून में हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन, CM धामी ने दी स्व. कपूर को श्रद्धांजलि
हमारे जवानों की बहादुरी से सुरक्षित है भारत-नेपाल सीमा : CM धामी
पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 गौवंशों की हुई बरामदगी