Next Story
Newszop

भाई के इवेंट में शाहरुख की बेटी ने इतना महंगा बैग उठाकर दिखाई रईसी, ब्लैक स्कर्ट- टॉप में देखता रह गया हर शख्स

Send Push
शाहरुख खान अपने बच्चों के प्रोजेक्ट्स के हर इवेंट में पहुंचते हैं। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रिव्यू लॉन्च में भी किंग खान टूटे हाथ से साथ बेस्ट डैडी बने नजर आए। साथ में शाहरुख की बेगम गौरी भी अपने लाडले के लिए सज- धज कर पहुंचीं। लेकिन सबका लुक तब फिका पड़ गया, जब सुहाना ने स्टाइल दिखाकर एंट्री मारी। भाई को स्पोर्ट करने के लिए डीवा स्कर्ट और टॉप में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आईं।

और, एक बार फिर सुहाना ने अपने स्टाइल गेम से प्रूफ कर दिया कि किंग खान की शहजादी के स्टाइल को मात दे पाना सबके बस की बात नहीं है। शानदार आउटफिट के साथ सुहाना के हाथ में नजर आया सुपर एक्सपेंसिव बैग, जो उनके लुक में और भी चार- चांद लगा गया। तभी तो अब फैंस स्टाइल डीना की खूब तारीफ कर रहे हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@suhanakhan2)
किंग खान की लाडली का स्टाइल छाया image

सुहाना हमेशा एक से बढ़कर एक बड़े ब्रांड के कपड़े पहनकर स्ले करती हैं। इस बार भी हसीना ने डोल्से एंड गब्बाना ब्रांड का अटायर सिलेक्ट किया। वो बेज, रेड और ग्रीन कलर का सुपर स्टाइलिश टॉप पहनी दिखीं। और, साथ में सुहाना ने पहनी सुपर स्टाइलिश ब्लैक स्कर्ट। बॉलीवुड वूमेन क्लोजेट इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, सुहाना के इस आउटफिट की कीमत 3 लाख से ज्यादा की है।



टॉप दिखा सपुर स्टाइलिश image

सुहाना ने बेशक कपड़ों पर लाखों रुपये खर्च किए। लेकिन उनका लुक दिख एकदम जबरदस्त रहा है। वो काउल नेक वाला कॉर्सेट टॉप पहनी दिख रही हैं। जिसपर बने फ्लोरल पैटर्न बहुत सुंदर दिखे। साथ ही टॉप की स्ट्रैप वाली स्लीव्स होने की वजह से सुहाना को शोल्डर पोर्शन भी हाइलाइट होता दिखा। वहीं, टॉप का बॉडी हग वाला स्टाइल भी सुहाना के फिगर को भी हाइलाइट कर गया।


ब्लैक मिडी स्कर्ट भी नहीं दिखी कम image

टॉप के साथ सुहाना ने ब्लैक कलर की स्कर्ट पहन लुक को और भी बढ़िया बना लिया। डीवा साटन की स्कर्ट पहनी दिख रही हैं, जिसका हाई वेस्ट स्टाइल है। स्कर्ट का बेल्ट वाला डिजाइन भी सुहाना के लुक को यूनिक टच देता दिखा। जिसपर हूक वाली डीटेलिंग गजब की लगी। इस तरह की स्कर्ट टॉप और ब्लेजर के साथ आसानी से ट्यून हो जाती है।



मिनिमल रखी है जूलरी image

सुहाना के स्टाइलिश लुक के पीछे कपड़ों के साथ जूलरी का भी पूरा- पूरा हाथ है। स्कर्ट और टॉप वाले लुक को भी उन्होंने कानों में हूप्स वाले इयररिंग्स पहनकर कंप्लीट बना लिया है। जबकि गले में हसीना ने नेकपीस न पहनकर लुक में बैलेंस क्रिएट करने की कोशिश की। हां, लेकिन सुहाना के हाथ में नजर आ रही डिजाइनर रिंग्स बहुत ही सुंदर और यूनिक लग रही हैं।


लाखों के बैग पर भी डालें नजर image

गौरी खान की बेटी के हाथ में हमेशा ब्रांडेड बैग दिखते हैं। बीते दिन भी सुहाना ने Chanel मिनी ब्लैक फ्लेप बैग उठाई दिखीं। जिसका टॉप हैंडल है। साथ ही पतली मैटेलिक स्ट्रैप भी बैग से जोड़ी गई है। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस बैग की कीमत 656,600 रुपये है। सुहाना को अक्सर लाखों के बैग उठाकर स्टाइल मारते हुए देखा जाता है।


ब्लैक स्कर्ट को स्टाइल करने के टिप्स जानें image

ब्लैक स्कर्ट हर किसी के वॉर्डब में होती है। लेकिन अगर इसे पहनकर सबसे तारीफ लूटनी है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप ब्लैक स्कर्ट के साथ क्या पहन रही हैं। हॉल्टर और काउन नेकलाइन वाले टॉप आपकी स्कर्ट को ज्यादा स्टाइलिश दिखाएंगे। फुटविर भी आप फ्लैट की जगह हील वाले सिलेक्ट करें। जिससे लुक की ब्यूटी और भी उभरकर आएगी।



Loving Newspoint? Download the app now