मनीष सिंह, नोएडा: यमुना नदी में बढ़े जलस्तर से प्रभावित परिवारों के लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्थाओं का रविवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्थलीय निरीक्षण किया है। यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कलेक्टर साहिबा खुद तेज बारिश में ग्राउंड पर् नजर आईं।
इस दौरान मेधा रूपम ने प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गए शरणालय एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। नोएडा के सेक्टर-135 और सेक्टर-150 के निरीक्षण के दौरान डीएम साहिबा ने वहां उपलब्ध कराए गए खानपान, आवास, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय एवं चिकित्सा सुविधाओं का खुद जायजा लिया। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर बच्चों को किताबें भी वितरित की गईं।
बच्चों से डीएम ने पूछे सवाल
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शरणालय में ठहरे प्रभावित परिवारों से बातचीत की। मेधा रूपम ने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। प्रभावित परिवारों की ओर से व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया गया। इसी मौके पर जिलाधिकारी ने बच्चों के लिए संचालित पाठशाला में अध्ययनरत बच्चों से भी संवाद किया, उनसे सवाल पूछे और पठन-पाठन के लिए आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई।
इस दौरान डीएम साहिबा ने अधिकारियों को साफ निर्देश किया कि पाठशाला का संचालन नियमित रूप से हो और बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही जिलाधिकारी ने वहां मौजूद प्रभावित परिवारों की महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि शरणालय में ठहरे सभी लोगों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित रहे।
गौशाला का निरीक्षण किया
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शरणालय में ठहरे किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सतत् सुदृढ़ एवं सुचारु रूप से संचालित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक सुविधा की नियमित निगरानी संबंधित विभागीय अधिकारी की ओर से की जाए और इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने सेक्टर-135 में स्थापित अस्थायी गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चारा-पानी, स्वच्छता, पशु चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण में पशुओं के लिए सभी सुविधाएं संतोषजनक एवं व्यवस्थित पायी गईं।
सेक्टर-150 का किया निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी पुस्ता रोड, सेक्टर-150 भी पहुंचीं और वहां उन्होंने पुश्ते के किनारे असुरक्षित रूप से टेंट लगाकर रह रहे लोगों का हालचाल लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि ऐसे प्रभावित परिवारों को असुरक्षित स्थानों से शरणालयों में शिफ्ट होने के लिए प्रेरित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस दौरान मेधा रूपम ने प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गए शरणालय एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। नोएडा के सेक्टर-135 और सेक्टर-150 के निरीक्षण के दौरान डीएम साहिबा ने वहां उपलब्ध कराए गए खानपान, आवास, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय एवं चिकित्सा सुविधाओं का खुद जायजा लिया। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर बच्चों को किताबें भी वितरित की गईं।
बच्चों से डीएम ने पूछे सवाल
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शरणालय में ठहरे प्रभावित परिवारों से बातचीत की। मेधा रूपम ने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। प्रभावित परिवारों की ओर से व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया गया। इसी मौके पर जिलाधिकारी ने बच्चों के लिए संचालित पाठशाला में अध्ययनरत बच्चों से भी संवाद किया, उनसे सवाल पूछे और पठन-पाठन के लिए आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई।
नोएडा में बारिश के बीच लोगों से मिलने पहुंचीं डीएम मेधा रूपम @NavbharatTimes pic.twitter.com/pEvrWQqf9e
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) September 7, 2025
इस दौरान डीएम साहिबा ने अधिकारियों को साफ निर्देश किया कि पाठशाला का संचालन नियमित रूप से हो और बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही जिलाधिकारी ने वहां मौजूद प्रभावित परिवारों की महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि शरणालय में ठहरे सभी लोगों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित रहे।
गौशाला का निरीक्षण किया
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शरणालय में ठहरे किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सतत् सुदृढ़ एवं सुचारु रूप से संचालित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक सुविधा की नियमित निगरानी संबंधित विभागीय अधिकारी की ओर से की जाए और इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने सेक्टर-135 में स्थापित अस्थायी गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चारा-पानी, स्वच्छता, पशु चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण में पशुओं के लिए सभी सुविधाएं संतोषजनक एवं व्यवस्थित पायी गईं।

सेक्टर-150 का किया निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी पुस्ता रोड, सेक्टर-150 भी पहुंचीं और वहां उन्होंने पुश्ते के किनारे असुरक्षित रूप से टेंट लगाकर रह रहे लोगों का हालचाल लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि ऐसे प्रभावित परिवारों को असुरक्षित स्थानों से शरणालयों में शिफ्ट होने के लिए प्रेरित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
You may also like
पिज्जा आउटलेट में लगी आग, पांच घायल
लालू यादव परिवार संग गया पहुंचे, पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए किया पिंडदान
सोनीपत: सुप्रीम नाम से नकली पाइप बेचने वाली फैक्ट्री पर छापा
फरीदाबाद : शातिर वाहन चोर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
महिला डिग्री काॅलेज ने मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया