नोएडा: कई किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर आज अथॉरिटी के सेक्टर-6 स्थित दफ्तर पर महापंचायत करेंगे। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस बुधवार को सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर 6 चौक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक ट्रैफिक बंद करेगी।
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
You may also like

लॉन्च हुआ ओर्कला इंडिया का आईपीओ, 6 नवंबर को हो सकती है लिस्टिंग

पूर्वी चंपारण जिले के चैता आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक पुरस्कार

पंजाब में अब घर बैठे मिलेंगी आरटीओ की सेवाएं, सिर्फ 1076 डायल करना होगा

गानों की संख्या और लाइक्स की चिंता छोड़ो, अपने काम पर गर्व करो : परमिश वर्मा

ममता बनर्जी का आरोप, NRC से दुखी होकर बंगाल में शख्स ने की आत्महत्या, सुवेंदु अधिकारी का पलटवार, कहा- सब झूठ है




