नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला। मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और न्यू दिल्ली टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच में न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली की टीम लगभग मैच हार गई थी। साउथ दिल्ली को पारी के अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए था और उसके पास 6 विकेट बचे हुए थे।
न्यू दिल्ली के लिए स्पिनर राहुल चौधरी अंतिम ओवर करने आए। राहुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज को अनमोल शर्मा को आउट कर किया। अनमोल 79 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए। अनमोल के आउट होने के बाद राहुल ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर सुमित माथुर को चलता कर दिया। राहुल के 2 गेंद पर 2 विकेट लेने के बाद न्यू दिल्ली की जीत लगभग पक्की दिखने लगी। ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने गुलजार संधु को आउट कर इस सीजन की पहली हैट्रिक पूरी की। न्यू दिल्ली की टीम खुशी से झूम उठी, लेकिन असली ट्विस्ट आना अभी बाकी था।
हैट्रिक लेकर भी राहुल ने मैच हरवा दिया
राहुल ने 3 गेंद पर 3 विकेट लिए, लेकिन चौथी गेंद उन्होंने लेग साइड में काफी बाहर डाल दी, जिसे विकेटकीपर भी नहीं पकड़ पाए। ऐसे में साउथ दिल्ली को एक वाइड के साथ 4 अतिरिक्त भी मिले। इस रन से साउथ दिल्ली को अब जीत के लिए 3 गेंद में 7 रन बनाने रह गए। राहुल की अगली गेंद पर अभिषेक खंडेलवाल ने 2 रन लिए। अब जीत के लिए 2 गेंद में 5 रन की जरूरत थी।
ओवर का पांचवां गेंद करने आए राहुल ने अभिषेक को जड़ में डाल दी। अभिषेक ने भी पूरा दम लगाकर शॉट मारा और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर मैच का रोमांचक अंत दिया। इस तरह लगभग हारे हुए मैच में साउथ दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की। वहीं दूसरी तरफ राहुल हीरो बनते-बनते विलेन बन गए।
न्यू दिल्ली के लिए स्पिनर राहुल चौधरी अंतिम ओवर करने आए। राहुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज को अनमोल शर्मा को आउट कर किया। अनमोल 79 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए। अनमोल के आउट होने के बाद राहुल ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर सुमित माथुर को चलता कर दिया। राहुल के 2 गेंद पर 2 विकेट लेने के बाद न्यू दिल्ली की जीत लगभग पक्की दिखने लगी। ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने गुलजार संधु को आउट कर इस सीजन की पहली हैट्रिक पूरी की। न्यू दिल्ली की टीम खुशी से झूम उठी, लेकिन असली ट्विस्ट आना अभी बाकी था।
हैट्रिक लेकर भी राहुल ने मैच हरवा दिया
राहुल ने 3 गेंद पर 3 विकेट लिए, लेकिन चौथी गेंद उन्होंने लेग साइड में काफी बाहर डाल दी, जिसे विकेटकीपर भी नहीं पकड़ पाए। ऐसे में साउथ दिल्ली को एक वाइड के साथ 4 अतिरिक्त भी मिले। इस रन से साउथ दिल्ली को अब जीत के लिए 3 गेंद में 7 रन बनाने रह गए। राहुल की अगली गेंद पर अभिषेक खंडेलवाल ने 2 रन लिए। अब जीत के लिए 2 गेंद में 5 रन की जरूरत थी।
ओवर का पांचवां गेंद करने आए राहुल ने अभिषेक को जड़ में डाल दी। अभिषेक ने भी पूरा दम लगाकर शॉट मारा और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर मैच का रोमांचक अंत दिया। इस तरह लगभग हारे हुए मैच में साउथ दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की। वहीं दूसरी तरफ राहुल हीरो बनते-बनते विलेन बन गए।
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
'नकली खाद बेचने वालों के दिन लद गए' राजस्थान में किसानों को लेकर जानें क्या बोले शिवराज सिंह
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
राजस्थान के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी लापरवाही, बच्चों को बांटे गए अंडा युक्त केक, विवाद शुरू
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल