रियलिटी शो ' बिग बॉस 19 ' से फाइनली बसीर अली और नेहल चुडासमा एविक्ट हो गए हैं। उनका सफर दो महीने बाद खत्म हो गया। और घरवालों को ये शॉकिंग कर रहा है। हालांकि उनके जाने के बाद बिग बॉस ने पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया है। सिवाए तीन कंटेस्टेंट को छोड़कर। प्रोमो सामने आया है, जहां पर गौरव खन्ना की कुनिका सदानंद और शहबाज के साथ खूब बहसबाजी देखने को मिल रही है।
दरअसल, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज स्वीमिंग पूल के पास बिना माइक के बात करते दिखाई दिए उन्होंने कई बार बिग बॉस टोका भी लेकिन उन्होंने इग्नोर कर दिया था। इसके बाद जब हद हो गई तो सभी को एसेम्बली रूम में आने के लिए कहा गया। जहां सभी को दोनों दोस्तों की फुटेज दिखाई गई और फिर बिग बॉस ने कहा, 'अभिषेक- अशनूर, आपने मुझको मजाक ही समझ लिया है। सजा के अनुरूप अभिषेक और अशनूर को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया जाना चाहिए।'
शहबाद और गौरव खन्ना की बहस
इसके बाद दोनों को वहां से बाहर लिविंग एरिया में बैठने के लिए कहा जाता है। फिर सब अपना पक्ष रखते हैं। गौरव खन्ना कहते हैं, 'मैं बिलकुल चाहता हूं कि दोनों नॉमिनेट हों लेकिन सिर्फ वो दोनों हों, ये थोड़ा ज्यादा है।' ये सुनते ही शहबाज तिलमिला गए और बोले, 'अबे क्या दोगले इंसान हो तुम।' तो गौरव ने चिल्लाते हुए कहा, 'ये असली शहबाज है।'
गौरव खन्ना ने कुनिका से कहा- चुप रहिए
शहबाज ने कहा कि ये ग्रुपबाजी मत करो यहां। बातचीत के बीच नीलम भी खड़ी हो जाती हैं और चिल्लाकर कहती हैं, 'साइलेंस, मैं भी बोलूंगी।' उधर कुनिका ने गौरव से कहा कि वह चुप रहें तो एक्टर चिढ़ गए और उन्होंने एक्ट्रेस से गुस्से में कहा, 'क्यों चुप रहूं। आप मेरी टीचर हैं क्या? आप चुप रहिए।' सबका सुनने के बाद बिग बॉस मृदुल से पूछते हैं, 'आप घर के कैप्टन हैं। क्या ये फैसला आप ले पाएंगे?'
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, घरवाले फैसला नहीं ले पाते कि अशनूर-अभिषेक को नॉमिनेट करना चाहिए या नहीं। इससे बिग बॉस गुस्सा जाते हैं और मृदुल ने कहा कि दोनों एक चांस डिजर्व करते हैं। फिर बिग बॉस पूरे घर को नॉमिनेट कर देते हैं लेकिन अभिषेक-अशनूर और मृदुल को छोड़ देते हैं। अब इस हफ्ते कुनिका, नीलम, मालती, तान्या, शहबाज, अमल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना नॉमिनेट हो जाते हैं।
दरअसल, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज स्वीमिंग पूल के पास बिना माइक के बात करते दिखाई दिए उन्होंने कई बार बिग बॉस टोका भी लेकिन उन्होंने इग्नोर कर दिया था। इसके बाद जब हद हो गई तो सभी को एसेम्बली रूम में आने के लिए कहा गया। जहां सभी को दोनों दोस्तों की फुटेज दिखाई गई और फिर बिग बॉस ने कहा, 'अभिषेक- अशनूर, आपने मुझको मजाक ही समझ लिया है। सजा के अनुरूप अभिषेक और अशनूर को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया जाना चाहिए।'
Kya Mridul nibhaayenge apni captaincy ya denge apne doston ka saath? 👀
— ColorsTV (@ColorsTV) October 26, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#Vaseline #AppyFizz @danubeproperty @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @BeingSalmanKhan @iamgauravkhanna… pic.twitter.com/LNTnNb6z2i
शहबाद और गौरव खन्ना की बहस
इसके बाद दोनों को वहां से बाहर लिविंग एरिया में बैठने के लिए कहा जाता है। फिर सब अपना पक्ष रखते हैं। गौरव खन्ना कहते हैं, 'मैं बिलकुल चाहता हूं कि दोनों नॉमिनेट हों लेकिन सिर्फ वो दोनों हों, ये थोड़ा ज्यादा है।' ये सुनते ही शहबाज तिलमिला गए और बोले, 'अबे क्या दोगले इंसान हो तुम।' तो गौरव ने चिल्लाते हुए कहा, 'ये असली शहबाज है।'
गौरव खन्ना ने कुनिका से कहा- चुप रहिए
शहबाज ने कहा कि ये ग्रुपबाजी मत करो यहां। बातचीत के बीच नीलम भी खड़ी हो जाती हैं और चिल्लाकर कहती हैं, 'साइलेंस, मैं भी बोलूंगी।' उधर कुनिका ने गौरव से कहा कि वह चुप रहें तो एक्टर चिढ़ गए और उन्होंने एक्ट्रेस से गुस्से में कहा, 'क्यों चुप रहूं। आप मेरी टीचर हैं क्या? आप चुप रहिए।' सबका सुनने के बाद बिग बॉस मृदुल से पूछते हैं, 'आप घर के कैप्टन हैं। क्या ये फैसला आप ले पाएंगे?'
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, घरवाले फैसला नहीं ले पाते कि अशनूर-अभिषेक को नॉमिनेट करना चाहिए या नहीं। इससे बिग बॉस गुस्सा जाते हैं और मृदुल ने कहा कि दोनों एक चांस डिजर्व करते हैं। फिर बिग बॉस पूरे घर को नॉमिनेट कर देते हैं लेकिन अभिषेक-अशनूर और मृदुल को छोड़ देते हैं। अब इस हफ्ते कुनिका, नीलम, मालती, तान्या, शहबाज, अमल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना नॉमिनेट हो जाते हैं।
You may also like

'फिर तो सत्ता के हकदार नहीं', तेजस्वी के लिए गले की फांस बना 'वक्फ' पर बयान, जमकर बरसे शहाबुद्दीन रजवी

मुख्यमंत्री धामी ने किया 'सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी' थीम पर आधारित जन जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ

कुंडली में कितनी भी रुकावट हो… इस मंदिर में माथा टेकते ही बन जाता है विवाह का योग, जाने कहाँ है ये चमत्कारी धाम

एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो की मलेशिया में हुई मुलाक़ात, क्या हुई बात?

एस. जयशंकर और मलेशियाई विदेश मंत्री की द्विपक्षीय बैठक, म्यांमार के ताजा हालात पर की चर्चा




