अगली ख़बर
Newszop

दुआओं में रखें... माही विज ने अस्पताल के बेड से दिखाई दर्दनाक हालत, शूटिंग पर जाने की हो रही तलब, रुआंसा हुई आवाज

Send Push
'बालिका वधू' और 'लागी तुझसे लगन' फेम माही विज इन दिनों टेलीविजन पर वापसी की तैयारी कर रही हैं। वो तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। माही हाल ही में अपने पति जय भानुशाली से कथित अलगाव की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थीं। तलाक की अटकलों के बीच, ताजा खबर यह है कि एक्ट्रेस को तेज बुखार और कमजोरी के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माही के पब्लिसिस्ट ने इस खबर की पुष्टि की है।

उनकी पब्लिसिस्ट अवंतिका सिन्हा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, उन्हें तेज बुखार और बेहद कमजोरी है और उन्हें अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर अभी कुछ टेस्ट करेंगे। इससे ज्यादा कुछ अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि उनकी हालत स्थिर है।' माही विज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने विंटर वियर पहने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो अस्वस्थ दिख रही थीं। उन्होंने एक और तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें कई दवाइयां दिख रही थीं, साथ में कैप्शन था, 'बीमार।'



माही ने दी अपडेटमाही विज ने अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया है और बताया कि उन्हें आखिर में हुआ क्या है। माही ने फैंस से ये भी कहा कि वो उन्हें उनकी प्रार्थनाओं में रखें।



माही विज बीमार पड़ींहाल ही में, माही की एक करीबी दोस्त ने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को बताया, 'माही जय से एलिमनी नहीं मांगेगी। वह सच में चाहती है कि जय जिंदगी में आगे बढ़े। वह उसे कभी कोई तकलीफ नहीं होने देंगी। दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है और एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है। उनका रिश्ता बहुत खूबसूरत है और हम उम्मीद करते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग यह समझें कि सिर्फ शादी के कारण ही रिश्तों का अंत कड़वाहट के साथ नहीं होना चाहिए।'



माही ने 5 करोड़ की एलिमनी पर तोड़ी चुप्पी5 करोड़ एलिमनी मांगने की अफवाहों पर सफाई देते हुए माही ने कहा, 'मुझे तो समझ ही नहीं आता कि एलिमनी क्या होती है। मैं एक महिला होने के नाते बात कर रही हूं। मुझे लगता है कि यह हमारा अधिकार नहीं है। यह उसका कमाया हुआ पैसा है और उसका ही है। अगर कोई आपका प्यार से ख्याल रखना चाहता है, तो ठीक है। लेकिन जो महिलाएं गृहिणियां हैं, उनके लिए यह जायज है। जिन महिलाओं के पास कोई काम नहीं है और जो कभी काम पर नहीं गई हैं, उनके लिए यह जायज है। लेकिन आप काम कर सकती हैं। मुझे लगता है कि आपको उठना चाहिए, काम करना चाहिए और अपने लिए कमाना चाहिए। क्योंकि जब रास्ते अलग हो जाते हैं, तो आपको अपने लिए कमाना चाहिए।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें