'बिग बॉस 9' में नजर आईं प्रिया मलिक सोमवार रात दिवाली मनाने के दौरान बाल-बाल बच गईं। तस्वीरें खिंचवाते वक्त प्रिया मलिक के बालों और कपड़ों में आग लग गई थी। प्रिया ने पूरा वाकया बताया है और साथ ही कहा कि पिता ने उनकी जान बचाई। प्रिया मलिक अभी सदमे में हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कहां-कहां चोट आई है और कैसी हालत है।
प्रिया मलिक परिवार और पड़ोसियों के साथ दिवाली मना रही थीं। इसी दौरान उनके कपड़े पीछे रखे दीये के संपर्क में आ गए। कपड़ों ने आग पकड़ ली और कुछ ही सेकंड में यह प्रिया मलिक कंधों और बालों के जूड़े तक फैल गई। प्रिया मलिक ने इंस्टाग्राम पर यह भयावह आपबीती सुनाई है और बताया है कि कैसे पिता ने उन्हें बचाया।
प्रिया मलिक ने सुनाई दिवाली वाली रात की आपबीती, पापा ने बचाई जान
प्रिया मलिक ने 21 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं अपने पड़ोसियों के साथ फोटो खिंचवा रही थी और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैंने अपने दाहिने कंधे से आग की लपटें उठती देखीं और महसूस किया कि मेरी पूरी पीठ जल रही है। और मैं आग की लपटों की बात कर रही हूं, कोई छोटी-मोटी आग नहीं। शुक्र है कि मेरे पापा ने मेरे जलते हुए कपड़ों को तुरंत फाड़ दिया क्योंकि जलने से बचने का यही एकमात्र तरीका था, लेकिन इस घटना ने मुझे और हमारे परिवार को बहुत गहरा सदमा पहुंचाया है।'
कंधे, पीठ और उंगलियों में जलन, सदमे में हैं प्रिया मलिक
प्रिया ने आगे लिखा है, 'जहां हर कोई फायर सेफ्टी की बात करता है और सोचता है कि ऐसी दुर्घटनाएं उनके साथ कभी नहीं हो सकतीं, वहीं कल रात मुझे एहसास हुआ कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही भी मेरी जान ले सकती थी। उस पल में मेरे पापा हीरो थे। मैं ठीक हूं। मेरे कंधे, पीठ और उंगलियों पर मामूली जलन है। मुझे नहीं पता कि मैं बिना किसी और नुकसान के कैसे बच गई, लेकिन इस घटना ने शायद मुझे दिवाली के बाद हमेशा के लिए सदमे में डाल दिया है।'
इस बात की खुशी- गोद में नहीं था बच्चा
प्रिया मलिक ने इस बात पर भी राहत जताई कि हादसे के समय उनका बच्चा उनकी गोद में नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखें और सबसे जरूरी बात, मुझे खुशी है कि जब यह हुआ तब मेरा बच्चा मेरी गोद में नहीं था। मैं शायद अगले साल भी जश्न मनाऊंगी, लेकिन यह जिंदगी के लिए एक सबक है।'
प्रिया मलिक के पति और बेटा
प्रिया मलिक ने साल 2022 में दिल्ली के एक गुरुद्वारा में बिजनेसमैन करण बख्शी से शादी की। फिर 31 मार्च, 2024 को प्रिया बेटे ज़ोरावर की मां बनीं।
प्रिया मलिक परिवार और पड़ोसियों के साथ दिवाली मना रही थीं। इसी दौरान उनके कपड़े पीछे रखे दीये के संपर्क में आ गए। कपड़ों ने आग पकड़ ली और कुछ ही सेकंड में यह प्रिया मलिक कंधों और बालों के जूड़े तक फैल गई। प्रिया मलिक ने इंस्टाग्राम पर यह भयावह आपबीती सुनाई है और बताया है कि कैसे पिता ने उन्हें बचाया।
प्रिया मलिक ने सुनाई दिवाली वाली रात की आपबीती, पापा ने बचाई जान
प्रिया मलिक ने 21 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं अपने पड़ोसियों के साथ फोटो खिंचवा रही थी और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैंने अपने दाहिने कंधे से आग की लपटें उठती देखीं और महसूस किया कि मेरी पूरी पीठ जल रही है। और मैं आग की लपटों की बात कर रही हूं, कोई छोटी-मोटी आग नहीं। शुक्र है कि मेरे पापा ने मेरे जलते हुए कपड़ों को तुरंत फाड़ दिया क्योंकि जलने से बचने का यही एकमात्र तरीका था, लेकिन इस घटना ने मुझे और हमारे परिवार को बहुत गहरा सदमा पहुंचाया है।'
कंधे, पीठ और उंगलियों में जलन, सदमे में हैं प्रिया मलिक
प्रिया ने आगे लिखा है, 'जहां हर कोई फायर सेफ्टी की बात करता है और सोचता है कि ऐसी दुर्घटनाएं उनके साथ कभी नहीं हो सकतीं, वहीं कल रात मुझे एहसास हुआ कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही भी मेरी जान ले सकती थी। उस पल में मेरे पापा हीरो थे। मैं ठीक हूं। मेरे कंधे, पीठ और उंगलियों पर मामूली जलन है। मुझे नहीं पता कि मैं बिना किसी और नुकसान के कैसे बच गई, लेकिन इस घटना ने शायद मुझे दिवाली के बाद हमेशा के लिए सदमे में डाल दिया है।'
इस बात की खुशी- गोद में नहीं था बच्चा
प्रिया मलिक ने इस बात पर भी राहत जताई कि हादसे के समय उनका बच्चा उनकी गोद में नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखें और सबसे जरूरी बात, मुझे खुशी है कि जब यह हुआ तब मेरा बच्चा मेरी गोद में नहीं था। मैं शायद अगले साल भी जश्न मनाऊंगी, लेकिन यह जिंदगी के लिए एक सबक है।'
प्रिया मलिक के पति और बेटा
प्रिया मलिक ने साल 2022 में दिल्ली के एक गुरुद्वारा में बिजनेसमैन करण बख्शी से शादी की। फिर 31 मार्च, 2024 को प्रिया बेटे ज़ोरावर की मां बनीं।
You may also like
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला
क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!
मलाइका अरोड़ा की सफलता की कहानी और नेट वर्थ
स्मोक एलर्जी और सर्दी-जुकाम में फर्क समझिए, इलाज होगा आसान –